प्रमोद कुमार, कैमूर। जिले के चैनपुर विधानसभा से दूसरी बार विधायक बने मो. जमा खान ने बिहार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री के तौर पर चौथी बार शपथ ली। चौथी बार मंत्री पद का शपथ लेने के बाद कैमूर पहुंचे अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान का कार्यकर्ताओं ने बैंड बाजा के साथ स्वागत किया।
इस मौके पर जमा खान ने कहा कि, सभी एजेंसियों के सर्वे में कहा गया था की जमा खान चैनपुर से चुनाव हार रहे हैं, लेकिन लेकिन चैनपुर विधानसभा के सम्मानित जनता ने मुझे जिताकर विधानसभा भेजने का काम किया। इसके साथ ही जमा खान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भी शुक्रिया अदा किया।
पूरे देश में इस समय एसआईआर का मुद्दा गरमाया हुआ है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है कि एसआईआर के दौरान 3 करोड़ लोगों के नाम काटे जाएंगे। अखिलेश के इस बयान पर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान ने कहा कि, अगर आप उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं, कोई भी किसी समाज के हो उनके पास पेपर होगा तो किसी का नाम वोटर लिस्ट से नहीं कटेगा।
ये भी पढ़ें- ‘अराजकता लालू परिवार की पहचान’, राजद के आवास नहीं खाली करने की जिद पर नितिन नवीन का बड़ा बयान
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

