Jamaat E Islami: शेख हसीना सरकार के तख्तापलट के 25 दिन बाद बांग्लादेश (Bangladesh) में जमात-ए-इस्लामी पर से बैन को हटा दिया गया है। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने बुधवार को देश की सबसे बड़ी इस्लामिक कट्टरवादी पार्टी (Islamic fundamentalism Party) जमात-ए-इस्लामी पर लगे बैन को हटा लिया। बैन हटते ही पार्टी ने भारत (India) विरोधी एजेंडा चलाना शुरू कर दिया है। बांग्लादेश में जमात-ए-इस्लामी के मुखिया शफीकुर रहमान (Shafiqur Rahman) ने भारत को धमकी भरे लहजे में कहा कि उनकी पार्टी भारत के साथ स्थिर संबंध चाहती है, लेकिन बांग्लादेश के मामलों में नई दिल्ली का दखल बर्दाश्त नहीं करेगी।
India-China: भारत के सामने झुका चीन! LAC को लेकर कही ऐसी बात कि मोदी सरकार की हो गई बल्ले-बल्ले
इससे पहले बांग्लादेश की सरकार ने कहा कि इस्लामी जमात के खिलाफ आंतकवादी गतिविधियों में शामिल होने का कोई सबूत नहीं मिला है, जिसकी वजह से इसपर लगे बैन को हटाया गया है। बैन हटते ही पार्टी के प्रमुख ने नई दिल्ली को नसीहत दी है।
जमात-ए-इस्लामी प्रमुख शफीकुर रहमान ने कहा है कि ‘उनकी पार्टी भारत के साथ स्थिर संबंध चाहती है, लेकिन बांग्लादेश के मामलों में नई दिल्ली का दखल बर्दाश्त नहीं करेगी। शफीकुर रहमान भारतीय मीडिया संवाददाता संघ बांग्लादेश (IMCAB) के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत उनका पड़ोसी देश है. शेख हसीना की सरकार के दौरान जमात-ए-इस्लामी और नई दिल्ली के सबंधों में दरार आ गई, लेकिन भविष्य में वे उम्मीद करते हैं कि दोनों के संबंध मजबूत होंगे।
शफीकुर रहमान ने एकहा कि ‘बांग्लादेश के आंतरिक मामलों में भारत को दखल नहीं देना चाहिए। जमात नई दिल्ली और ढाका के बीच घनिष्ठ संबंधों का समर्थन करती है, लेकिन यह भी मानती है कि बांग्लादेश को अमेरिका, चीन और पाकिस्तान जैसे देशों के साथ घनिष्ठ संबंध रखना चाहिए।
हिंसा में नहीं शामिल थी जमात-शफीकुर
बांग्लादेशी अखबर डेली मनाब जमीन से बातचीत में शफीकुर ने कहा, ‘हम एक दूसरे के पड़ोसी हैं और पड़ोसियों को इच्छानुसार बदला नहीं जा सकता है। यह ऐसी चीज है, जिसे नकारा नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि ‘जानबूझकर भारत या किसी अन्य देश की जमात आलोचना नहीं करता है। उन्होंने कहा कि जमात-ए-इस्लामी शांति और लोकतंत्र के लिए समर्पित है, उनकी पार्टी कभी भी विध्वंसकारी गतिविधियों में शामिल नहीं रही है। यदि इस पार्टी का कोई सदस्य आतंकवादी गतविधियों में शामिल पाया जाता है तो वह देश से माफी मांगने के लिए तैयार है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें