Jamaat-e-Islami: जमात-ए-इस्लामी का कबूलनामा, कहा- बांग्लादेश में हमारी नेतृत्व में ही हिंदुओं पर हो रहे हमले, हमारे कार्यकर्ता ने ही मंदिरों में लगा रहे आग
Jamaat-e-Islami: शेख हसीना (Sheikh Hasina) सरकार के पतन के बाद बांग्लादेश (Bangladesh Violence) में दंगाई जमकर आतंक का तांडव नृत्य कर रहे हैं। कट्टरपंथियों के निशाने पर विशेषकर हिंदू हैं। कट्टरपंथी दंगाई हिंदुओं (Hindu) को चुन-चुनकर निशाना बना रहे हैं। बांग्लादेश में तख्तापलट और उसके बाद फैली हिंसा के पीछे कट्टरपंथी पार्टी जमात-ए-इस्लामी को जिम्मेदार माना जा रहा है। अब खुद बांग्लादेश की कट्टरपंथी पार्टी जमात-ए-इस्लामी ने खुद एक बयान जारी कर हिंदू अल्पसंख्यकों को निशाना बनाए जाने की बात स्वीकार की है।
जमात-ए-इस्लामी ने कहा है, ‘कुछ व्यक्तियों के भड़काऊ भाषण के कारण उपद्रवियों के एक समूह ने शहरों-बंदरगाहों-गांवों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। कुछ इलाकों में सरकारी इमारतों, विरोधियों के घरों और विभिन्न धर्मों के पूजा स्थलों पर हमले हुए हैं। लूटपाट और आगजनी की घटनाएं भी हुई हैं. एक समझदार व्यक्ति ये काम नहीं कर सकता।
जमात-ए-इस्लामी ने कहा, ‘हमने कई बार उपद्रवियों की इन हरकतों की निंदा की है और अब भी कर रहे हैं। इन परिस्थितियों में, हमने देशवासियों के साथ-साथ अपने संगठन की सदस्यों से सभी धर्मों के लोगों की संपत्तियों की रक्षा में संरक्षक की भूमिका निभाने का आह्वान किया है। हमारे देश में कोई भी बहुसंख्यक या अल्पसंख्यक नहीं है। इस देश में जन्म लेने वाले सभी लोग, जाति, धर्म और वर्ण से परे, इस देश के नागरिक हैं और सभी को समान अधिकार प्राप्त हैं। अतः बहुमत या अल्पमत का प्रश्न अमान्य है।
शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग (Awami League) के नेताओं को दंगाई चुन-चुनकर मार रहे हैं। अवामी लीग के 20 नेताओं के शव बरामद हुए हैं। वहीं शेख हसीना की सरकार में विदेश मंत्री रहे हसन महमूद (hasan mahmud) बांग्लादेश छोड़कर भारत भागने के आरोप में ढाका एयरपोर्ट (Dhaka airport) पर गिरफ्तार कर लिया गया है। महमूद ने इससे पहले भी सड़क मार्ग के रास्ते बांग्लादेश से भारत जाने की कोशिश की थी लेकिन सफल नहीं हो पाए थे।
होटल में आग लगाकर 24 लोगों को दंगाइयों ने जिंदा जलाकर मार डाला
जोशोर जिले में जाबिर इंटरनेशनल होटल में आग लगाकर 24 लोगों को दंगाइयों ने जिंदा जलाकर मार डाला। ये होटल आवामी लीग के नेता शाहीन चक्कलदर का था। उपद्रवियों की आगजनी में 24 लोगों की जलकर मौत हुई है। मरने वालों में एक इंडोनेशियाई नागरिक भी है। सभी लोगों के शवों को बरामद कर लिया गया है।