स्पोर्ट्स डेस्क– अभी ज्यादा दिन नहीं हुए हैं, जब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्राथ ने भारत के आगामी इंग्लैंड दौरे की बात की थी, और इंग्लैंड के सबसे सीनियर और खतरनाक गेंदबाज जेम्स एंडरसन को टीम इंडिया के बल्लेबाजों के लिए डैंजरस बताया था, साथ ही ये भी कहा था कि विराट कोहली और जेम्स एंडरसन के बीच ये भिड़ंत देखने में मजा भी आएगा, लेकिन उससे पहले ही इंग्लैंड का ये तेज गेंदबाज चोटिल हो गया है।
चोटिल एंडरसन को आराम की सलाह
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन चोटिल हैं, और उन्हें 6 सप्ताह के आराम की सलाह दी गई है, जिससे वो भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले पूरी तरह से फिट हो सकें, इस दौरान वो किसी भी तरह के क्रिकेट से दूर रहेंगे, इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने इसकी जानकारी दी है, कि देश के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला ये स्विंग गेंदबाज इस दौरान क्रिकेट से पूरी तरह से दूर रहेगा, और 6 हफ्ते अपना पूरा ध्यान चोट से उबरने में लगाएगा, इस समय को वो चोटिल दाएं कंधे से उबरने के लिए इस्तेमाल करेंगे।
एंडरसन को लेकर कोच ने कहा
जेम्स एंडरसन भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में क्या रोल अदा करेंगे ये हर किसी को पता है, इसीलिए कोई भी उनको लेकर किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाह रहा है। इंग्लैंड के कोच ट्रेवर बेलिस ने कहा है कि ये जरूरी है कि इससे पहले एंडरसन पूरी तरह से फिट हों, 35 साल के एंडरसन अब वनडे इंटरनेशनल मैच नहीं खेलते हैं वो सिर्फ टेस्ट मैच ही खेलते हैं। बेलिस ने ईसीबी की ओर से जारी बयान में भी कहा है कि भारत के खिलाफ हमें एक अगस्त से 6 सप्ताह में 5 टेस्ट मैच खेलने हैं, जो हमारे गेंदबाजों के लिए कठिन और चुनौतीपूर्ण होगा, इसलिए हमारे लिए ये सुनिश्चित करना जरूरी है कि एंडरसन सीरीज में पूरी तरह से फिट हों।
भारत-इंग्लैंड टेस्ट
गौरतलब है है कि भारत के आगामी इंग्लैंड दौरे को काफी अहम माना जा रहा है, और मौजूदा टीम इंडिया काफी मजबूत भी है, इसलिए ये इस सीरीज पर हर किसी की नजर है, विराट कोहली अपने शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत एक अगस्त से होगी, जो 6 सप्ताह तक चलेगी।
जानिए जेम्स एंडरसन के बारे में
जेम्स एंडरसन इंग्लैंड के सबसे सीनियर खिलाड़ी हैं, और खतरनाक गेंदबाज, जब गेंदबाज पहले से ही टैलेंटेड हो और उसके पास ढेर सारा अनुभव आ जाए, तो वो गेंदबाज और खतरनाक हो जाता है, इसीलिए दुनियाभर के क्रिकेट जानकार विराट कोहली और जेम्स एंडरसन की टक्कर देखना चाहते हैं, वो ये देखना चाह रहे हैं कि जेम्स एंडरसन कोहली को कैसी गेंदबाजी करते हैं, और कोहली एंडरसन को कैसा खेलते हैं।
35 साल के जेम्स एंडरसन को 138 टेस्ट मैच का अनुभव है, जो 540 विकेट लेने का कारनामा भी कर चुके हैं, और उनके इस आंकड़े को देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि एंडरसन कितने खतरनाक गेंदबाज हैं।