James Anderson in IPL 2025 Mega Auction: 42 साल के जेम्स एंडरसन पहली बार आईपीएल खेलने को बेताब हैं. उन्होंने 42 साल की उम्र में मेगा ऑक्शन के लिए अपना नाम दिया है. अब देखना यह है कि कौन सी टीम इस अनुभवी तेज गेंदबाज पर बोली लगाएगी.
James Anderson in IPL 2025 Mega Auction: भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने 5 नवंबर को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) की तारीखों की घोषणा की. यह ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित होगा. इस बार नीलामी में 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जिसमें ऋषभ पंत, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और मिचेल स्टार्क जैसे बड़े नाम शामिल हैं.
इस बार की नीलामी को और खास बनाने वाला नाम इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का है. 42 वर्षीय एंडरसन पहली बार आईपीएल ऑक्शन में हिस्सा ले रहे हैं. उन्होंने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट और इंटरनेशनल करियर से संन्यास लिया था.
लंबे अंतराल के बाद टी 20 में वापसी
एंडरसन ने आखिरी बार टी20 क्रिकेट 2014 में इंग्लैंड के टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में खेला था. उन्होंने इंग्लैंड के लिए आखिरी T20I मैच 2009 में खेला था. अब पूरे 10 साल बाद वो अपने टी20 फॉर्मेट में दिखने वाले हैं. इंटरनेशनल करियर में इस दिग्गज ने 900 प्लस विकेट निकाले हैं. टेस्ट क्रिकेट में 704 विकेट, वनडे में 269 और टी20 इंटरनेशनल में 18 विकेट चटकाए हैं.
बेस प्राइस रखा 1.25 करोड़
ईएसपीएन-क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, जेम्स एंडरसन ने ऑक्शन के लिए अपना बेस प्राइस 1.25 करोड़ रुपये रखा है. यह रकम 2 करोड़ रुपये के टॉप ब्रैकेट से कम है, जो उनकी अनुभव और उम्र को देखते हुए एक रणनीतिक निर्णय माना जा रहा है. जेम्स एंडरसन की एंट्री से ऑक्शन में नई दिलचस्पी जुड़ गई है, और फैंस उनके चयन को लेकर उत्साहित हैं.