सुराज अभियान पर रमन 

तीन दिन तक दिल्ली और बिहार से लौटते ही मुख्यमंत्री रमन सिंह अपने सुराज अभियान में नए जोश के साथ भिड़ गए. मुख्यमंत्री आज सरायपाली के जम्हारी गांव पहुंच गए. यहां की समस्याओं से सीएम रुबरु हुए, विकास की सौगात की. जिसमें झिलमिला से सरायपाली तक सड़क की घोषणा  प्रमुख है. 

योजनाओं का निरीक्षण

मुख्यमंत्री ने यहां राशन का स्टॉक देखा, पटवारी से ज़मीन के जुड़े मामालों की जानकारी ली, स्वास्थ्य सेवाओं का हाल पुछा. उन्होंने गांव वालों को नई योजनाओं की जानकारी भी दी. दिल्ली में हुई टेलीकॉम मंत्री से हुई बातचीत का ब्यौरा साझा किया. स्मार्ट फोन से कैसे गांव के लोग जुड़ेंगे, सीएम ने सब बताया.

 

पीपल के नीचे चौपाल, बच्चों के साथ मध्यान भोजन 

उन्होंने नीम के पेड़ के नीचे चौपाल लगाई. शिक्षकों से बात की. छात्रों का टेस्ट लिया. मध्यान भोजन बनने वाली जगह का निरीक्षण किया फिर पालथी मारके बैठ गए बच्चों के साथ खाना खाने. सीएम के साथ मुख्य सचिव विवेक ढांढ़ और लोकनिर्माण विभाग के प्रमुख सचिव अमिताभ जैन ने भी दाल-भात, गोभी की सब्जी, पापड़ और सलाद का स्वाद लिया.