Jamia Millia Islamia University Protest Video: राजधानी दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी कैंपस के अंदर एक बार फिर धार्मिक उन्माद (Religious frenzy) बढ़ाने वाले नारे लगे हैं। वर्ष 2019 में हुए सीएए (CAA) विरोधी प्रदर्शनों और परिसर में पुलिस घुसने की 5वीं बरसी के एक दिन बाद सोमवार रात कैंपस में जमकर नारेबाजी हुई है। इस दौरान तेरा मेरा रिश्ता क्या, ला इलाहा… और RSS मुर्दाबाद जैसे धार्मिक उन्मांद बढ़ाने वाले नारे लगाए गए। इस नारेबाजी के वीडियो भी सामने आया है। हालांकि Lalluram.Com वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

बर्थडे पार्टी, शराब और गैंगरेपः Birthday Party में नाबालिग को होटल ले गए 5 दोस्त, शराब पिलाने के बाद मदहोश हो गई तो बारी-बारी से किया Gang Rape

वायरल वीडियो में सुना जा सकता है कि छात्र, “तेरा मेरा रिश्ता क्या, ला इलाहा इल्लल्लाह”, ‘नारा ए तकबीर अल्लाह हू अकबर”, “हम लेके रहेंगे आजादी” के अलावा छात्र जामिया प्रशासन मुर्दाबाद, दिल्ली पुलिस मुर्दाबाद, एबीवीपी-आरएसएस मुर्दाबाद जैसे नारे लगा रहे हैं।

शर्मनाक: राज्यसभा सांसद इलैयाराजा को मंदिर में जाने से रोका, दलित होने के कारण पुजारी ने गर्भगृह में घुसने नहीं दिया, अंतरराष्ट्रीय संगीतकार भी हैं C Ilaiyaraja

बता दें कि बता दें 15 दिसंबर 2019 को सीएए/एनआरसी (CAA/NRC) के विरोध में प्रदर्शन के दौरान जामिया कैंपस के आसपास हिंसा देखने को मिली थी। प्रदर्शन के दौरान आरोपितों को पकड़ने दिल्ली पुलिस जामिया के अंदर चली गई थी। इस घटना की 5वीं बरसी के एक दिन बाद 16 दिसंबर को जामिया में जमकर नारेबाजी हुई।

Tapasya: राहुल गांधी ने ‘तपस्या’ का ऐसा मतलब समझाया कि हो गई जग हंसाई, संसद में जमकर लगे ठहाके, सोशल मीडिया पर मीम्स की आ गई बाढ़, Watch Video

कक्षाएं और लाइब्रेरी की बंद, छात्रों की एंट्री बैन

इस प्रदर्शन के एक दिन पहले 15 दिसंबर को जामिया विश्वविद्यालय ने कक्षाएं निलंबित कर दीं थीं। और लाइब्रेरी के साथ कैंटीन भी बंद करने का नोटिस जारी कर दिया था। विश्वविद्यालय परिसर में किसी भी छात्र को प्रवेश नहीं दिया था। इस फैसले पर वामपंथी समर्थित ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) ने विवि प्रशासन पर हमला बोला था।

‘पाकिस्तान और बांग्लादेश का एक ही दुश्मन ‘भारत’ है…,’ बांग्लादेशी प्रोफेसर शाहिदुज्जमां ने दिया जहरीला बयान

इसपर आइसा ने आरोप लगाया था कि 2019 के सीएए विरोधी प्रदर्शनों और परिसर में पुलिस बर्बरता को लेकर एक स्मरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। लेकिन कैम्पस में छात्र न पहुंचे इसलिए विवि प्रशासन की तरफ से रविवार की कक्षाएं निलंबित कर दी गईं। साथ ही लाइब्रेरी को भी बंद कर दिया गया था।

जामिया में लगाए गए ये नारे

> जामिया प्रशासन मुर्दाबाद
> संघी वीसी मुर्दाबाद
> आरएसएस मुर्दाबाद
> तेरा मेरा रिश्ता क्या, ला इलाहा इल्लल्लाह

…जब हंस पड़ी डिम्पल यादवः संसद में पीएम मोदी ने कुछ ऐसा कहा कि Dimple Yadav और अख‍िलेश यादव लगे मंद-मंद मुस्काने, देखें ये खुसनुमा पल का Video

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m