नई दिल्ली. जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय की टीम साइबर सुरक्षा को लेकर आयोजित प्रतियोगिता में विजेता बनी है.

गृह मंत्रालय और शिक्षा मंत्रालय द्वारा साइबर सुरक्षा चैलेंज ‘कवच’ 2023 आयोजित किया गया था. विजेता टीम हेकरपीप्स में 6 सदस्य हुसैन शाहिद राव, औसाफ अहमद, स्पर्श महाजन (सभी बी.टेक. कम्प्यूटर इंजीनियरिंग में चतुर्थ वर्ष से), हुजैफ मलिक, मोहम्मद सरफराज आलम, शैरिन मेराज (सभी बी.टेक. इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग से) हैं.

कवच-2023 को इनोवेटिव माइंडस को चुनौती देने और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और क्लाउड कंप्यूटिंग का उपयोग करके साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में विचारों को अवधारणाबद्ध करने के लिए तैयार किया गया. इसके लिए कुल 3900 आवेदन आए थे, जिनमें से 106 टीमों को ग्रैंड फिनाले के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया.