Jammu and Kashmir: जम्मू कश्मीर में LOC के पास IED ब्लास्ट की चपेट में आने से भारतीय सेना (Indian Army) के 2 जवानों की मौत हो गई है. मिली जानकारी के मुताबिक घटना मंगलवार दोपहर करीब 3:30 बजे जम्मू जिले के खौर थाने के अंतर्गत केरी बट्टल क्षेत्र पास हुए IED ब्लास्ट बलास्ट में 3 जवान घायल हो गए, जिन्हे सेना अस्पताल में भर्ती कराया गया था, इनमें 2 जवानों की इलाज के दौरान मौत हो गई, वहीं 1 जवान की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
भीषण सड़क हादसा, खाई में गिरी बस, 51 लोगों की हुई मौत, कई घायल, चारों तरफ बिछ गई लाशें, देखें वीडियो
सेना के अधिकारियों के अनुसार अखनूर सेक्टर में LOC के करीब सेना की एक टीम सर्चिंग कर रही थी. इसी दौरान आतंकवादियों ने आईईडी ब्लास्ट किया. बलास्ट की चपेट में आने से तीन सैनिक घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही सेना का अतिरिक्त बल मौके पर पहुंचा और घायल सैनिकों को अस्पताल पहुंचाकर इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चला रही है.
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक यह विस्फोट एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) के कारण हुआ, माना जा रहा है इसे संदिग्ध आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने लगाया था. विस्फोट के तुरंत बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है.
बता दें कि बीतें साेमवार को कुपवाड़ा जिले में LOC के पास करनाह सर्चिंग के दौरान सुरक्षाबलों ने हथियारों और गोला बारूद का जखीरा बरामद किया था. हथियार और गोला-बारूद की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने करनाह तहसील के बड़ी मोहल्ला अमरोही में तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान सुरक्षा बलों ने 1 एके 47 राइफल, 1 एके मैगजीन, 1 सैगा एमके राइफल, 1 सैगा एमके मैगजीन और 12 राउंड बरामद किए थे .
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक