Jammu and Kashmir assembly election: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने बुधवार (11 सितंबर) को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग की जन सभा को संबोधित किया। रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने बीजेपी (BJP) और पीएम नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) पर निशाना साधा। खड़गे ने कहा कि बीजेपी की अपने बलबूते की सरकार नहीं है, जिसकी एक टांग टूट चुकी है. एक टांग टीडीपी के चंद्रबाबू नायडू ने दी है, जबकि जेडी(यू) के नीतीश कुमार ने एक हाथ दिया है, उसके बल पर वे लोग चल रहे हैं। हमारी अगर 20 सीटें और आ जातीं तो ये सब जेल में होते।
खड़गे ने भाजपा से पूछते हुए कहा कि कहां गए 400 पार वाले? वो लोग 240 सीट पर सिमट गए। अगर हमें 20 सीटें और आ जातीं तो ये सारे लोग जेल में होते। ये लोग जेल में रहने के लायक हैं। बीजेपी भाषण तो बहुत देती है, लेकिन काम और कथनी में बहुत अंतर होता है। बीजेपी चाहे जितनी कोशिश कर ले, कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस का गठबंधन कमजोर नहीं होगा। हमने संसद में अपनी ताकत दिखाई है. हम उसी ताकत के साथ आगे बढ़ेंगे।
उन्होंने कहा कि गठबंधन (इंडिया ब्लॉक के संदर्भ में) वालों को अब डरने की जरूरत नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि अब बीजेपी की संपूर्ण सरकार नहीं है। मोदी सरकार की टांग टूट चुकी है. फिर भी उनके नुमाइंदे बोलते हैं कि सरकार मजबूत है।
केंद्र शासित प्रदेश (यूटी) जम्मू-कश्मीर में बुधवार (11 सितंबर, 2024) को चुनावी जन सभा के दौरान कांग्रेस चीफ बोले, “गठबंधन वाले डरें नहीं। आज माइनॉरिटी गवर्नमेंट (अल्पमत की सरकार) है. बीजेपी की अपने बलबूते की सरकार नहीं है, जिसकी एक टांग टूट चुकी है। एक टांग टीडीपी के चंद्रबाबू नायडू ने दी है, जबकि जेडी(यू) के नीतीश कुमार ने एक हाथ दिया है। उसके बल पर वे लोग चल रहे हैं।
कभी कामयाब नहीं होगी इनकी कोशिश: खड़गे
उन्होंने कहा,’बीजेपी यहां पर लोगों को तोड़-फोड़कर हिंदू-मुस्लिम को बांटने की कोशिश कर रही है, लेकिन इनकी कोशिश, जिंदगी में कभी कामयाब नहीं होगी। ऐसे बीजेपी और आरएसएस के हजारों कार्यर्ता आएंगे और चले जाएंगे। यहां के लोग झुकने वाले नहीं हैं। कांग्रेस पार्टी यहां के लोगों के साथ है. हम सब एक हैं और हमेशा एक रहेंगे।
कांग्रेस के INDIA गठबंधन से डरी हुई है भाजपा’
खड़गे ने आगे कहा,’कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस का गठबंधन देखने के बाद बीजेपी बौखला गई है। इसलिए बीजेपी जम्मू-कश्मीर की लिस्ट बार-बार बदल रही है। इतना घबरा गए हैं, दो-तीन लिस्ट बदल दी है। बगावत शुरू हो गई है। इससे पता चलता है कि INDIA गठबंधन की एकता से वो लोग कितना डरे हुए हैं।
INC-NC की 5 गारंटियां भी गिनाईं
चुनावी रैली के दौरान मल्लिकार्जुन खरगे ने यूटी के लोगों को वे पांच गारंटियां गिनाईं, जो उन्हें कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) सत्ता में आने के बाद देंगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस-एनसी का वादा है कि वह यूटी में उन परिवारों की महिलाओं को हर महीने 3000 रुपए देंगे, जो घर का पालन-पोषण करती हैं। जबकि महिलाओं को पांच लाख रुपए तक का ब्याज मुक्त लोन भी दिया जाएगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें