जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया है. आतंकियों के हमले से तीन सीआरपीएफ के जवान घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बता दें कि जम्मू-कश्मीर में अभी ही डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट काउंसिल (DDC) का चुनाव सपन्न हुआ है.
जानकारी के मुताबिक हमले के बाद इलाके को घेर कर सुरक्षाबल के जवान सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. गांदरबल के एसएसपी खलील पोसवाल ने कहा कि आतंकियों के ग्रेनेड हमले में सीआरपीएफ के तीनों जवानों को मामूली चोटें आई हैं.
गौरतलब है कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के अचबल इलाके में सीआरपीएफ के काफिले पर आंतकियों ने ग्रेनेड से हमला किया था. इस हमले में एक जवान और आम नागरिक घायल हुए थे. अब आतंकियों ने दोबारा सीआरपीएफ के काफिले पर ग्रेनेड से हमला किया है.