Jammu and Kashmir Phase 2 Voting: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha election voting) के दूसरे चरण में 6 जिलों की 26 विधानसभा सीटों पर वोटिंग सुबह 7 बजे से जारी है। इसमें 25.78 लाख मतदाता अपने मत का इस्तेमाल कर रहे हैं। दूसरे चरण में जम्मू-कश्मीर के वोटर्स दिल खोलकर मतदान कर रहे हैं। चुनाव आयोग (Election Commission) के मुताबिक जम्मू-कश्मीर की 26 सीटों पर दोपहर 3 बजे तक 46% वोटिंग हो चुकी है। सबसे ज्यादा रियासी में 63.91% वोटिंग हुई, जबकि श्रीनगर में सबसे कम 22.62% वोट पड़े।

Mahalakshmi Murder: कत्ल के बाद महालक्ष्मी के टुकड़े-टुकड़े करने वाला कहां छिपा है महाहत्यारा? पुलिस को मिल गया उसका पता

चुनाव आयोग के मुताबिक, दूसरे फेज में 239 कैंडिडेट्स मैदान में हैं। इनमें 233 पुरुष और 6 महिलाएं हैं। इसमें श्रीनगर जिले में 93 कैंडिडेट, बडगाम में 46 उम्मीदवार, राजौरी जिले में 34, पुंछ जिले में 25, गांदेरबल में 21 और रियासी में 20 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। सेकेंड फेज की 26 सीटों में से 15 सीटें सेंट्रल कश्मीर और 11 सीटें जम्मू की हैं। दूसरे फेज में 131 कैंडिडेट्स करोड़पति और 49 पर क्रिमिनल केस दर्ज हैं। जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना ने अपनी संपत्ति केवल 1,000 रुपए घोषित की है।

तिरुपति मंदिर के ‘लड्डू’ में बीफ चर्बी के इस्तेमाल पर सामने आया असदुद्दीन ओवैसी का पहला रिएक्शन- Owaisi On Tirupati Laddu Controversy

श्री माता वैष्णो देवी विधानसभा में पहली बार मतदान

वहीं श्री माता वैष्णो देवी (Shri Mata Vaishno Devi) विधानसभा में पहली बार मतदान हो रहा है। श्री माता वैष्णो देवी विधानसभा क्षेत्र परिसीमन के बाद बना एक नया निर्वाचन क्षेत्र है और इस निर्वाचन क्षेत्र के लिए पहली बार मतदान हो रहा है।

Same-Sex marriage: थाईलैंड में सेम सेक्स मैरिज को मिली मंजूरी, राजा ने समलैंगिक विवाह विधेयक को दी स्वीकृति, जानें कब से शुरू होगी शादी

 पहले चरण में हुआ था 61.38 फीसदी मतदान

पहले चरण में 61.38 फीसदी मतदान दर्ज किए गए थे। तीसरा चरण 1 अक्टूबर को होगा और मतगणना 8 अक्टूबर को की जाएगी. इस बार, श्रीनगर जिले में 93, बडगाम जिले में 46, राजौरी जिले में 34, पूंछ जिले में 25, गंदरबल जिले में 21 और रियासी जिले में 20 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।

बदला पुरा… बदलापुर एनकाउंटर को लेकर सरकार में ही क्रेडिट वॉर? सीएम एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस के अलग-अलग पोस्टर लगे, Badlapur Encounter पर महाराष्ट्र में मचा है बवाल

जहां बहिष्कार के आह्वान होते थे, वहां जमकर मतदान हो रहाः चुनाव आयोग

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा- लोग बड़ी संख्या में वोट करने आ रहे हैं। यह इतिहास बन रहा है। हमें बहुत खुशी है कि पूरी घाटी और जम्मू में उत्साह के साथ मतदान हो रहा है। हर जगह लोग वोट देने के लिए निकल रहे हैं, यहां तक ​​कि उन क्षेत्रों में भी, जहां बहिष्कार के आह्वान होते थे। मतदाताओं में उत्साह है। यह दुनिया को देखना है कि जम्मू-कश्मीर में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष तरीके से चुनाव कैसे हो सकते हैं। विधानसभा चुनाव देखने के लिए क्षेत्र में बड़ी संख्या में राजनयिक भी मौजूद हैं।

दिल्ली सीएम ऑफिस में दो कुर्सियांः केजरीवाल की कुर्सी पर नहीं बैठीं आतिशी, बगल में रखी खाली, बोलीं- ‘जिस तरह भरतजी ने खड़ाऊं रखकर…’,- CM Atishi 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H