Omar Abdullah Swore On Quran: जम्मू-कश्मीर की राजनीति (Jammu and Kashmir Politics) में इन दिनों कसम खाने और खिलाने का दौर जारी है। हालात यह हो गई कि विपक्ष के आरोपों पर मुख्यमंत्री तक को कसम खानी पड़ी। बीजेपी के गंभीर आरोपों पर सीएम उमर अब्दुल्ला ने कुरान की कसम खाई है। विपक्षी नेता सुनील शर्मा के आरोपों का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मैं कुरान की कसम खाता हूं। मैंने ऐसा कुछ भी नहीं किया था।
दरअसल जम्मू-कश्मीर में विपक्षी नेता सुनील शर्मा दावा था कि 2024 में राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए उमर ने दिल्ली में गठबंधन करने की बात कही थी। सीएम ने रविवार को विपक्षी नेता सुनील शर्मा की बयानबाजी पर सीधा जवाब दिया और उनपर लगाए गए सभी आरोपों का खंडन सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट के जरिए शेयर किया। उन्होंंने कहा कि मैं पवित्र कुरान की कसम खाता हूं कि मैंने 2024 में राज्य का दर्जा पाने या किसी दूसरे कारण से बीजेपी के साथ गठबंधन की मांग नहीं की थी।
कुरान की कसम खाने की चुनौती दी
बडगाम में एक रैली में सुनील शर्मा ने अब्दुल्ला को सार्वजनिक रूप से यह पुष्टि करने की चुनौती दी थी कि दिल्ली के साथ कोई अघोषित समझौता नहीं हुआ है। सुनील शर्मा ने कहा कि भाजपा नेतृत्व ने ऐसे अवसरवादी प्रस्तावों को अस्वीकार कर दिया था।सुनील शर्मा ने दावा किया था कि 2024 में अब्दुल्ला फिर दिल्ली गए और राज्य का दर्जा बहाल होने पर बीजेपी के साथ सरकार बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि उनकी पेशकश ठुकरा दी गई। सुनील शर्मा ने अब्दुल्ला को कुरान की कसम खाकर यह चुनौती दी कि वह सरकार बनाने के लिए दिल्ली नहीं गए हैं। उन्होंने कहा कि वो ऐसा नहीं करेंगे लेकिन, आप जहां चाहें, हम शपथ लेकर कहने को तैयार हैं।
सुनील शर्मा ने पहले भी कहा था कि अब्दुल्ला ने 2014 में विधानसभा चुनावों में त्रिशंकु जनादेश आने के बाद भी इसी तरह की पहल की थी। अब्दुल्ला ने हाल ही में केंद्र सरकार की आलोचना की और कहा है कि जम्मू-कश्मीर में केवल उनकी नेशनल कॉन्फ्रेंस ही बीजेपी से लड़ रही है।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

