जम्मू कश्मीर। कोरोना वायरस की वजह से पूरा देश लॉकडाउन के है. ऐसे संकट की घड़ी में भी आतंकवादी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. दरअसल जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है. जिसमें सुरक्षाबलों ने एक कट्टर साथी समेत तीन आतंकवादियों का मार गिराया है.
पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों को दक्षिण कश्मीर में अवंतीपुरा के गोरीपुरा इलाके में आतंकवादियों के छीपे होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद उन्होंने शनिवार तड़के सुबह इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया. सर्चिंग के दौरान जवानों को देख आतंकवादी फायरिंग करने लगे, जबावी कार्रवाई में सुरक्षाबल के जवानों ने भी फायरिंग की.
मुठभेड़ के बाद घटना स्थल पर सर्चिंग की गई, तो दो आतंकवादी और आतंकवादियों का एक कट्टर साथी का शव बरामद हुआ है. जवान इलाके में अभी सर्चिंग अभियान चला रहे है. हो सकता है कि उनके कुछ साथी छुपे हो सकते हैं. बता दें कि इससे पहले भी जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में बुधवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 4 आतंकवादी मारे गए थे.