Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के आम आदमी पार्टी के विधायक मेहराज मलिक एक्शन हुआ है। उन्हें डोडा जिले में सार्वजनिक व्यवस्था को कथित रूप से बिगाड़ने के आरोप में सोमवार को कड़े सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। मलिक जम्मू कश्मीर में आम आदमी पार्टी के अकेले विधायक हैं।

आप विधायक की गिरफ्तारी इसलिए भी अहम है क्योंकि यह पहली बार है कि किसी मौजूदा विधायक को पीएसए के तहत हिरासत में लिया गया है। पीएसए के बारे में बता दें कि यह एक प्रशासनिक कानून है जो कुछ मामलों में बिना किसी आरोप या सुनवाई के दो साल तक हिरासत में रखने की अनुमति देता है।

पुलिस और मेहराज मलिक में हुई बहस

मलिक के फेसबुक अकाउंट पर करीब दो बजे दावा किया गया कि गिरफ्तारी हुई है. फेसबुक पर वीडियो भी शेयर किया गया है. जिसमें मेहराज मलिक पुलिसकर्मियों से घिरे हैं और कह रहे हैं कि प्रशासन गुंडागर्दी पर उतर आया है. जैसा चाहेंगे दबाएंगे. इंसाफ को ये चलने नहीं देंगे.

मलिक पुलिसकर्मियों से कहते हैं कि मैं गाड़ी में नहीं बैठूंगा. मुझे मेरा काम करने दीजिए. मुझे लोगों की मदद करने दीजिए. मैं विधायक हूं. आपको शर्म नहीं आती है. इसके बाद पुलिस उन्हें जबरल गाड़ी में बैठाती है.

संजय सिंह ने की निंदा

मेहराज मलिक की गिरफ्तारी की आप सांसद संजय सिंह ने निंदा की है. उन्होंने कहा कि मलिक अपने क्षेत्र में अस्पताल के लिए अपनी आवाज़ बुलंद कर रहे हैं उनको जम्मू कश्मीर पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है. ये शासन की तानाशाही है, मलिक संघर्षशील नेता हैं ऐसी कायराना कार्यवाही से नहीं डरते.

मेहराज मलिक हैं इकलौते AAP विधायक

मेहराज मलिक आप को जम्मू-कश्मीर में इकलौते विधायक हैं. उन्हें 2024 के विधानसभा चुनाव में 23,228 वोट मिले. उन्होने बीजेपी उम्मीदवार गजय सिंह राणा को हराया. राणा को 18,690 वोट मिले. नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार खालिद नजीब को 13,334 वोट मिले.

मेहराज मलिक ने 24 दिसंबर, 2020 को डोडा के कहारा निर्वाचन क्षेत्र से जिला विकास परिषद का चुनाव जीता था. विधानसभा चुनाव में जीत के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया था.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m