नई दिल्ली। पांच साल पहले अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद से केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में हुए पहली बार चुनाव में नेशनल कांफ्रेंस ने कांग्रेस के साथ मिलकर ऐतिहासिक जीत हासिल की है. समर्थकों के बीच अपने निवास में कार्यकर्ताओं के साथ जीत की खुशी मनाते हुए नेशनल कांफ्रेंस के प्रमुख फारुख अब्दुल्ला ने बेटे और पार्टी उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला के मुख्यमंत्री बनने की घोषणा की है.

चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के अनुसार, जम्मू और कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस 24 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है, वहीं 17 सीटों पर आगे चल रही है. भारतीय जनता पार्टी 17 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी हैं, वहीं 12 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने 3 सीटों पर जीत हासिल की है, वहीं 3 पर बढ़त बनाए हुए है.

जम्मू और कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (जेकेपीडीपी) 2 पर जीत हासिल की है, वहीं 2 पर बढ़त बनाए हुए है. जम्मू और कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस (जेपीसी) एक सीट पर बढ़त बनाए हुए है. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) 1 सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं आम आदमी पार्टी 1 सीट पर आगे चल रही है. स्वतंत्र उम्मीदवार 3 सीटों पर जीत हासिल करने के साथ 4 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. .

जीतने वाले से ज्यादा हारने वालों की चर्चा

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में जीतने वालों से ज्यादा हारने वालों की चर्चा है. इनमें से प्रमुख रूप से पीडीपी मुखिया महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तजा मुफ्ती को पार्टी की परंपरागट सीट श्रीगुफवारा-बिजबेहरा से हार का सामना करना पड़ा है. उन्हें एनसी के बशीर अहमद शाह वीरी ने 9770 मतों के अंतर से पराजित किया है. इल्तजा के साथ-साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना को नेशनल कांफ्रेंस के सुरिंदर कुमार चौधरी ने 7819 वोटों के अंतर से पराजित किया है.

जम्मू-कश्मीर चुनाव के विजेता इस प्रकार हैं:

क्रमसंख्यानिर्वाचन क्षेत्रउम्मीदवारकुल वोटपार्टी
1उधमपुर पूर्वरणबीर सिंह पठानिया32996भाजपा
2बसोहलीदर्शन कुमार 31874 भाजपा
3गुरेज (एसटी)नजीर अहमद खान8378जेकेएनसी
4हजरतबलसलमान सागर18890जेकेएनसी
5जादीबलतनवीर सादिक22189जेकेएनसी
6चेनानीबलवंत सिंह मनकोटिया47990भाजपा
7जम्मू पश्चिमअरविंद गुप्ता41963भाजपा
8बिलावरसतीश कुमार सिन्हा44629भाजपा
9जम्मू उत्तरशाम लाल शर्मा47219भाजपा
10पुलवामा निर्वाचन क्षेत्रवहीद उर रहमान24716पीडीपी
11इंदरवालप्यारे लाल शर्मा14195निर्दलीय
12डी एच पूरासकीना मसूद36623जेकेएनसी
13सुरनकोट (एसटी)चौधरी मोहम्मद अकरम34201निर्दलीय
14बडगामउमर अब्दुल्ला3610जेकेएनसी
15सुचेतगढ़ (एससी)घारू राम9302बीजेपी
16लाल चौकशेख अहसान अहमद16731जेकेएनसी
17रामनगर (एससी)सुनील भारद्वाज34550बीजेपी