Jammu-Kashmir Assembly Election : जम्मू-कश्मीर विधानसभा के 90 सीटों के लिए हो रही मतगणना में शुरुआती रुझानों में कांग्रेस-एनसी बहुमत के आंकड़े को पार कर गई है. ऐसे में मुख्यमंत्री पद के दावेदार उमर अब्दुल्ला ने पीडीपी के साथ गठबंधन पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हमने उनसे (पीडीपी) न तो कोई समर्थन मांगा है और न ही हमें कोई समर्थन मिला है…नतीजा आने दीजिए.

गंदेरबल और बडगाम से चुनाव लड़ रहे जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (जेकेएनसी) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, हमें लोकतंत्र पर भरोसा है. इसके साथ उन्होंने जीत का भरोसा जताते हुए कहा कि चुनाव में धांधली नहीं होनी चाहिए. लोगों के जनादेश का सम्मान किया जाना चाहिए.

दोनों सीट पर आगे चल रहे उमर अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में डाले गए वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू हुई. शुरुआती रुझानों में नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला गंदेरबल और बडगाम दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में आगे चल रहे हैं. वहीं कुपवाड़ा से सज्जाद गनी लोन पीछे चल रहे हैं. नौशेरा निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रविंदर रैना पीछे चल रहे हैं.

श्रीगुफवारा-बिजबेहरा से इल्तिजा महबूबा मुफ्ती आगे

महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा महबूबा मुफ्ती श्रीगुफवारा-बिजबेहरा निर्वाचन क्षेत्र से आगे चल रही हैं. महबूबा मुफ्ती के पिता और पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद द्वारा गठित पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) 1996 से इस सीट से जीतती आ रही है. इस बार मुफ्ती परिवार की तीसरी पीढ़ी – मुफ्ती की पोती इल्तिजा मुफ्ती – अपनी मां महबूबा मुफ्ती द्वारा चुनाव लड़ने से इनकार करने के बाद इस निर्वाचन क्षेत्र से चुनावी शुरुआत कर रही हैं.