नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच अक्सर मुठभेड़ होती रहती है. मुठभेड़ के दौरान कई तरह के नजारे देखने को मिलते हैं, लेकिन सेना के एक वाक्या का वीडियो देखकर आप भी इंडियन आर्मी को सैल्यूट करने को मजबूर हो जाएंगे. दरअसल दरअसल कश्मीर के बडगाम में सुरक्षा बल के जवानों ने लश्कर-ए-तैय्यबा के एक आतंकवादी को समझाकर सुरक्षित सरेंडर करवाया है. आतंकी के पास से एक-47 बरामद हुआ है. जिसके बाद आतंकी के परिवार ने सेना को सराहा है और उनका शुक्रिया अदा किया.

जानकारी के मुताबिक बडगाम मुठभेड़ में सेना ने एक आंतकी को मार गिराया, जबकि दूसरे लश्कर-ए-तैय्यबा के आतंकी जहांगीर अहमद को समझा बुझाकर उसे सरेंडर करा लिया, जिससे उसकी जान बच गई. मुठभेड़ के दौरान आतंकी जहांगीर के सरेंडर का वीडियो सामने आया है. वीडियो में सेना के जवान कहते सुनाई दे रहे हैं कोई फायर नहीं करेगा, आ जाओ, इधर आ जाओ. सेना के जवान उसे समझा रहे हैं कि आपको कुछ नहीं होगा. इसके बाद सुरक्षाबलों ने उसे अपनी कस्टडी में ले लिया है.

देखें वीडियो-