CM Omar Abdullah Praised PM Narendra Modi: पीएम नरेन्द्र मोदी ने आज सोनमर्ग टनल (Sonamarg Tunnel) का उद्घाटन कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर के गांदरबल पहुंचे हैं। यहां पर उन्होंने Z-Morh टनल का उद्घाटन किया। टनल का इनॉगरेशन करते हुए पीएम ने कहा कि कश्मीर भारत का मुकुट है, ताज है। मैं चाहता हूं ये ताज और सुंदर हो और समृद्ध हो। इस काम में मुझे यहां के नौजवानों, बुजुर्गों और बेटे-बेटियों का लगातार साथ मिल रहा है। उन्होंने आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर की लद्दाख की एक और बहुत पुरानी डिमांड आज पूरी हुई है। आप पक्का मानिये ये मोदी है वादा करता है तो निभाता है। हर काम का एक समय होता है और सही समय पर सही काम भी होने वाले हैं।
बच्चे पैदा करो और ले जाओ 1 लाख रुपये, सरकार ने 1 जनवरी से शुरू की यह योजना, ऐसे उठा सकते हैं लाभ
सोनमर्ग टनल के उद्घाटन कार्यक्रम को मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने को संबोधित किया। इस दौरान JK सीएम उमर अब्दुल्ला अलग रंग में दिखे। हमेशा प्रधानमंत्री मोदी का विरोध करने वाले उमर अब्दुल्ला ने पीएम मोदी की तारीफ में जमकर कसीदे पढ़े।
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने केंद्र शासित प्रदेश में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए पीएम मोदी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि आपने 4 महीने में अपना वादा निभाया और कहा था उसे पूरा किया। आपने बिना किसी गड़बड़ी के घाटी में चुनाव संपन्न करवाया। जम्मू-कश्मीर के सीएम ने कहा, ‘आपने (पीएम मोदी) अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर श्रीनगर में अपने कार्यक्रम के दौरान 3 बहुत अहम बातें कही थीं। आपने कहा कि आप दिल की दूरी और दिल्ली की दूरी को खत्म करने पर काम कर रहे हैं और यह सच में आपके काम से साबित होता है। उस दौरान आपने जम्मू-कश्मीर के लोगों से कहा था कि बहुत जल्द चुनाव होंगे और लोगों को अपने वोट के जरिए अपनी सरकार चुनने का मौका मिलेगा। आपने अपनी बात रखी और 4 महीने के अंदर चुनाव हुए। एक नई सरकार चुनी गई और परिणाम यह है कि मुख्यमंत्री के रूप में मैं यहां आपसे बात कर रहा हूं।
जो मुल्क ही बेहतरी नहीं चाहते, उन्हें हम हर बार हराएंगे
उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए आगे कहा, “हम मुल्क का सौदा करने के लिए तैयार नहीं थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यहां मौजूद होना इस बात की गवाही है कि वो लोग जो इस मुल्क की बेहतरी नहीं चाहते, वो कभी कामयाब नहीं हो सकते। उन्हें हम हमेशा हराकर वापस भेजेंगे। जम्मू कश्मीर के लोग आज इस बात से मुतमइन हैं कि इस टनल का शुभारंभ आपके हाथों हुआ।
प्रधानमंत्री शांति और प्रगति के पक्षधर
उन्होंने आगे कहा, “प्रधानमंत्री साहब, आज इस सुरंग के उद्घाटन कार्यक्रम में आपकी उपस्थिति इस बात का प्रमाण है कि जो लोग इन हमलों को अंजाम देते हैं, जो लोग इस देश की भलाई नहीं चाहते हैं, जो लोग जम्मू-कश्मीर में शांति और प्रगति नहीं देखना चाहते हैं, वे कभी सफल नहीं हो सकते। उन्हें यहां हमेशा हार का सामना करना पड़ेगा।
सुरंग परियोजना पर हुए आतंकवादी हमले में मारे गए मजदूरों को दी श्रद्धांजलि
इससे पहले जम्मू-कश्मीर के मुख्य़मंत्री ने 10 अक्टूबर को इस सुरंग परियोजना पर हुए आतंकवादी हमले में मारे गए सात लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित दी। उन्होंने कहा कि अगर मैं उन्हें श्रद्धांजलि दिए बिना भाषण शुरू करूं तो यह अन्याय होगा। दुर्भाग्य से पिछले 35-37 सालों में यहां हजारों लोगों ने इस देश की प्रगति के लिए, जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक