Maulana Raped Two Girls 500 Times: जम्मू-कश्मीर में 10 साल तक मौलाना ने दो बच्चियों से लगभग 500 रेप (Jammu Kashmir Maulana Rape Case) किया। वहशी और दरिंदे मौलाना को 14 साल जेल की सजा सुनाई है। जम्मू-कश्मीर के सोपोर शहर में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) ने दरिंदे को 14 साल जेल और एक लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। इस फैसले के बाद सोपोर में लोगों ने खुशी मनाई और मिठाइयां बांटी गई।

पैसा फ्री का था जो खा के बैठ गया… SBI क्रेडिट कार्ड एग्जीक्यूटिव ने कस्टमर को भेजा ऐसा मैसेज, फिर कटा भयंकर बवाल, स्क्रीन शॉट वायरल, मामले में बैंक ने ली एंट्री

सोपोर के CJM मीर वजाहत ने मंगलवार को एक मौलाना ऐजाज शेख को दोषी ठहराया। ऐजाज शेख पर दस साल से ज़्यादा समय तक दो बच्चियों का यौन शोषण करने का आरोप था। CJM ने उसे 14 साल की सख्त कैद और एक लाख रुपये के जुर्माने की सज़ा सुनाई।

Telangana Tunnel Collapse: तेलंगाना टनल हादसे के 24 घंटे, 8 मजदूर अब भी फंसे,  सेना-NDRF रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे, ड्रोन की भी ली जा रही मदद

मौलाना को सजा पर बंटी मिठाइयां

ऐजाज अहमद शेख खुद को मौलाना बताकर लोगों को ठगता था। वह भोले-भाले माता-पिता का फायदा उठाकर छोटी बच्चियों का शोषण करता था। सोपोर के मुंडजी गांव में जब इस दुराचारी को सजा मिलने की खबर फैली, तो लोगों ने खुशी में पटाखे फोड़े और मिठाइयां बांटी।

Sun Temple Fire: सूर्य मंदिर में लगी भीषण आग, पुजारी की जिंदा जलकर मौत

पीड़ित बच्चियों को मिलेगा मुआवजा

CJM सोपोर ने आरोपी को दोनों पीड़िताओं के लिए सात-सात साल की सख्त कैद की सजा सुनाई। यह सजा एक के बाद एक चलेगी, यानी उसे कुल 14 साल जेल में बिताने होंगे। साथ ही, उसे हर पीड़िता के लिए 50,000 रुपये, यानी कुल एक लाख रुपये का जुर्माना भी भरना होगा। इसमें से 45,000 रुपये हर पीड़िता को मुआवज़े के तौर पर दिए जाएंगे। CJM ने यह भी कहा कि पीड़िताएं मुआवज़े के लिए संबंधित अदालतों में अपील कर सकती हैं।

पाकिस्तान का होगा बंटवाराः दो नये मुल्क बनाने की तैयारी शुरू, भारत को तोड़ने का सपना देखने वाले पीएम शहबाज के सामने अब अपने मुल्क को बचाने की चुनौती

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m