Iltija Mufti On Amit Shah: जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव (Jammu Kashmir Election 2024) का पहला चरण पूरा हो चुका है। दूसरे चरण की वोटिंग 25 सितंबर को होगी। दूसरे चरण की वोटिंग से पहले महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) की बेटी और बिजबिहाड़ा विधानसभा क्षेत्र की पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (People Democratic Party) की उम्मीदवार इल्तिजा मुफ्ती ने अमित शाह को लेकर बड़ी बात कही है। इल्तिजा ने कहा कि ये मस्कुलर पॉलिसी है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को अपना दिल नरम करना ही पड़ेगा।
इल्तिजा का कहना है कि जम्मू कश्मीर की आवाम के लिए और नौजवानों के लिए हम अमित शाह का दिल नरम कर के रहेंगे। जम्मू कश्मीर के नौजवान जेलों में सड़ रहे हैं, उन्होंने कुछ भी नहीं किया है। जम्मू कश्मीर के पत्रकार तिहाड़ जेल में सड़ रहे हैं। जितने भी नौजवान जेल में है हम सब की रिहाई करवाएंगे। दिल्ली ने बहुत सख्त स्टैंड लिया है। दिल्ली की मस्कुलर पॉलिसी है. हम उनका दिल नरम कर के ही रहेंगे।
ये कहा था अमित शाह ने
बता दें कि नौशेरा में एक रैली के दौरान अमित शाह ने कहा था कि 30 साल तक जम्मू कश्मीर में आतंकवाद रहा था। 30 साल में 3000 दिन तक कर्फ्यू लगा रहा। 40 हजार लोग मारे गए थे। उस वक्त फारूक अब्दुल्ला कहां थे? वह इसका हिसाब नहीं देते, लेकिन मैं दे देता हूं। वह उस समय लंदन में आराम से छुट्टियां मना रहे थे और कश्मीर जल रहा था।
फारूक अब्दुल्ला और मुफ्ती परिवार को एक्सपोज करने का किया था ऐलान
शाह ने कहा कि चुनाव के बाद वह एक सफेद कागज लेकर आने वाले हैं, जो फारूक अब्दुल्ला के परिवार को, कांग्रेस को और मुफ्ती परिवार को पूरी तरह से एक्सपोज कर देगा। शाह ने रैली के दौरान जनता से पूछा कि क्या ऐसे लोगों को नेतृत्व देना चाहिए.। जब से नरेंद्र मोदी की सरकार आई है आतंकवादियों को चुन-चुनकर साफ किया गया है। उनके पास भविष्य के विकास का एजेंडा भी है। इस समय सभी के पास 5 लाख का गोल्डन कार्ड है और आगे चलकर यह 5 लाख का कार्ड 10 लाख का होने वाला है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें