Yogi Adityanath On Pakistan: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव (Jammu-Kashmir Elections 2024) को लेकर सियासी पारा हाई है. जम्मू-कश्मीर में अबतक 2 चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है. तीसरे चरण के लिए प्रचार तेज हो गया है. दिग्गजों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. जम्मू संभाग में 24 विधानसभा सीटों और कश्मीर संभाग में 16 विधानसभा सीटों पर तीसरे चरण में मतदान होगा. इसी बीच यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर बड़ा हमला बोला है.

सीएम योगी ने शुक्रवार को कहा कि राहुल गांधी को ये साफ करना चाहिए कि क्या वो नेशनल कॉन्फ्रेंस के उस मांग का समर्थन करते हैं, जिसके तहत वह जम्मू-कश्मीर के लिए एक अलग झंडे की मांग कर रहे हैं. क्या राहुल गांधी के कश्मीर के युवाओं की कीमत पर पाकिस्तान के साथ वार्ता का समर्थन करती है? उन्होंने राहुल गांधी से पूछा कि क्या कांग्रेस नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ अपने आरक्षण विरोधी चेहरे को फिर से सामने नहीं कर रही है.

मुख्यमंत्री ने आगे पूछा, क्या नेशनल कॉन्फ्रेंस द्वारा इस आरक्षण को समाप्त करने की घोषणा का कांग्रेस समर्थन करती है. मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं उनसे नेशनल कॉन्फ्रेंस ने जो जम्मू-कश्मीर के लिए अलग झंडे की बात कही है क्या उसका समर्थन करते हैं. क्या राहुल गांधी 370 और 35 ए को वापस लाकर के जम्मू-कश्मीर को फिर से अशांत और आतंकवाद के युग में ढकेलने की मांग की, नेशनल कॉन्फ्रेंस का समर्थन करते हैं?

Yogi Adityanath On Pakistan

Yogi Adityanath On Pakistan: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामगढ़ में चुनावी जनसभा करने पहुंचे थे. यहां पर उन्होंने कहा, “यहां शांतिपूर्ण चुनावों के जरिए बीजेपी की सत्ता में वापसी के बाद, पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर भी जम्मू-कश्मीर का हिस्सा बनने जा रहा है. यह पाकिस्तान में हलचल है, वे अपने लोकतंत्र को बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. वे अपने लोकतंत्र को बचाने के लिए कड़ी लड़ाई लड़ रहे हैं.”

इसे भी पढ़ें: World Tourism Day: घूमने का बना रहे प्लान? तो उत्तराखंड की इन जगहों पर जरूर जाएं

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H