जम्मू। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया. सुरक्षाबलों की मुठभेड़ शुक्रवार को पुलवामा के काकापोरा इलाके में हुई है. आतंकियों की फायरिंग में दो नागिरकों के भी घायल होने की सूचना मिली है.

बताया जा रहा है कि आतंकी ककपोरा इलाके में तीन मंजिला इमारत में छिपे थे. तलाशी के दौरान आतंकियों ने फायरिंग कर दी. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों का मुंहतोड़ जबाव देते हुए जवाबी फायरिंग की.

इसे भी पढ़े- बड़ी खबर : अस्पताल में भर्ती हुए सचिन तेंदुलकर, हाल ही में मिले थे कोरोना पॉजिटिव… 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच ये ऑपरेशन रात में ही शुरू हुआ था. सुरक्षाबलों ने तीन मंजिला इमारत विस्फोटक से उड़ा दिया. जिसके बाद तीनों आतंकियों को मारने में सफलता मिली. सुरक्षाबलों ने हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है.

इसे भी पढ़े-BIG BREAKING : छत्तीसगढ़ के इस जिले में लगा 6 से 14 अप्रैल तक सम्पूर्ण लॉकडाउन, कलेक्टर ने जारी किया आदेश …

दरअसल, पिछले कुछ दिनों से कश्मीर में आतंकी हमले तेज हुए हैं. सुरक्षाबलों को निशाना बनाया जा रहा है, जो साजिश का हिस्सा है. आतंकियों की इस साजिश को लेकर सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हो गई हैं. कश्मीर में सेना, सीआरपीएफ और प्रदेश पुलिस ने मिलकर आतंकियों से निपटने की रणनीति बनाई है.

इसे भी पढ़े- ब्रेकिंग- विवादित अधिकारी अशोक चतुर्वेदी को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन का प्रभार, कांग्रेस विधायक ने की सोनिया गांधी से शिकायत…

बता दें कि गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकियों ने बीजेपी नेता अनवर खान को गोली मारी थी. इस आतंकी हमले में अनवर खान की सुरक्षा में तैनात जवान घायल हो गया था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. आतंकियों ने सुरक्षाकर्मी का हथियार भी छीन लिया था.

इसे भी पढ़ें : कोरोना कहर : 24 घंटे में मिले 81 हजार से ज्यादा मरीज, इस राज्य की स्थिति गंभीर

Read More : Nepal to Receive 100,000 Doses of Covid Vaccine From India