Terrorist Attack in Jammu Kashmir: आतंकवादियों के ताबड़तोड़ हमले से जम्मू-कश्मीर एक बार फिर दहल उठा है। जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने के लिए 48 घंटे में 3 बड़े आतंकी हमले किए हैं। रियासी (Reasi) और कठुआ के बाद अब डोडा (Doda) में आतंकी हमला हुआ है। आतंकियों ने मंगलवार देर रातडोडा जिले में सेना के अस्थायी संचालन बेस (टीओबी) पर हमला करते हुए गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक आतंकवादी मारा गया, जबकि आतंकियों की गोली से एक नागरिक घायल हुआ है। वहीं हीरानगर सेक्टर के सैदा सुखल गांव में ग्रामीणों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस हमले में एक शख्स जख्मी हुआ है। हमले के बाद जवान पूरे इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं।

Monsoon Update: मुंबई पहुंचा मानसून, झमाझम हो रही बारिश, जानिए छत्तीसगढ़, MP-UP और बिहार में कब से बरसेंगे बदरा

डोडा में आतंकियों ने दहशत फैलाने की कोशिश की है। पिछले 48 घंटों में आतंकियों ने तीसरी वारदात को अंजाम दिया है। बताया जाता है कि डोडा के चत्तरगल्ला में भी पुलिस के नाके को निशाना बनाया। आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग की और नाके से निकलने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस और सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाला और जवाबी फायरिंग की।

जज साहब! मेरी बीवी चाय नहीं बनाती है, मुझे तलाक चाहिए… फिर हाईकोर्ट ने ऐसा फैसला सुनाया कि पति के होश उड़ गए

आतंकी अंधेरे का फायदा उठाकर छिप गए। सुबह होने पर उनकी तलाश की जा रही है। आतंकियों की ओर से की गई फायरिंग में 6 सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं। सूत्रों के अनुसार, भद्रवाह स्थित राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के पांच जवान और एक एसपीओ घायल हुआ है। सभी घायलों को इलाज के लिए एसडीएच भद्रवाह लाया गया है।

कौन बनेगा BJP का राष्ट्रीय अध्यक्ष? तलाश हुई तेज, रेस में शामिल हैं ये नाम

जम्मू के एडीजीपी आनंद जैन ने इस हमले को लेकर कहा, “गोलीबारी में एक आतंकवादी मारा गया और एक नागरिक घायल हुआ है, लेकिन अब इलाका खतरे से बाहर है। ऑपरेशन अब भी जारी है और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर हैं। बता दें कि रियासी और कठुआ के बाद जम्मू क्षेत्र में पिछले तीन दिनों में यह तीसरा आतंकी हमला है।

Pakadwa Vivah: चिकन मसाला खरीदने जा रहे होमगार्ड जवान का किडनैप कर करवा दिया ‘पकड़ौआ विवाह’, फिर चार घंटे बाद इस हालत में मिला जवान!

दो अलग-अलग इलाकों में चल रहा एनकाउंटर

सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार रात से जम्मू डिविजन के अलग-अलग जिलों में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच दो एनकाउंटर हुए हैं। एक एनकाउंटर जम्मू के सांबा जिले के हीरानगर के सवाल इलाके में मंगलवार रात हुआ, जहां सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है। यहां फायरिंग में सीआरपीएफ का एक जवान भी जख्मी हुआ है। वही, दूसरा एनकाउंटर जम्मू के डोडा जिले के छत्रकला इलाके में चल रहा है। छत्रकला इलाके में आतंकियों ने जम्मू कश्मीर पुलिस और सेना के एक अस्थायी बेस पर फायरिंग की थी, जिसके बाद वहां एनकाउंटर शुरू हुआ।

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह लगातार कर रहे हैं संपर्क 

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने इस हमले को लेकर एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा-मैं अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास हीरानगर सेक्टर के सैदा गांव में एक घर पर हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर डीसी कठुआ राकेश मिन्हास के साथ लगातार ऑनलाइन संपर्क में हूं। मैं एसएसपी कठुआ अनायत अली चौधरी के भी संपर्क में हूं जो मौके पर हैं. जिस घर पर हमला हुआ था उसके मालिक से भी फोन पर बात की है। आतंकवादियों की तलाश में अभियान चल रहा है. अब तक एक आतंकवादी को मार गिराया गया है. मैं और मेरा कार्यालय लगातार संपर्क में हैं और घटनाक्रम पर कड़ी नजर रख रहे हैं।

100 cases of theft: चोरी की ‘सेंचुरी’ पूरा करने वाला ही था गिरोह कि एक गलती और हो गया ‘बेड़ा गर्क’, इन्हें पकड़ने के लिए पुलिस को ‘नाकों चने चबाने’ पड़े

विश्व हिंदू परिषद ने जताया कड़ा विरोध

विश्व हिंदू परिषद की ओर से कहा गया है कि 9 जून को रियासी में तीर्थ यात्रियों पर किया गया हमला पाकिस्तान समर्थित इस्लामी आतंकवादियों की कायरतापूर्ण हरकत थी इसलिए बजरंग दल ने देश में इस्लामी आतंकवाद का पुतला जलाने और जिलाधिकारियों के जरिए राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपने का फैसला किया है। ज्ञापन के जरिए आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने की अपील की जाएगी। विश्व हिंदू परिषद ने आतंकी हमले में मारे गए तीर्थ यात्रियों को श्रद्धांजलि दी और घटना में घायल लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

रियासी हमले के संदिग्ध का स्केच जारी, 20 लाख इनाम

रियासी पुलिस ने पौनी इलाके में रविवार को यात्री बस पर हुए हमले में शामिल आतंकियों की जानकारी देने वाले को 20 लाख रु. का इनाम देने की घोषणा की है। पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ के आधार पर एक संदिग्ध आतंकी का स्केच जारी किया है।

Modi Minister Education: मोदी के मंत्रिमंडल में 10वीं से लेकर MBA, MBBS, B.Tech, LLB पढ़े मंत्री, एक कैबिनेट मंत्री तो 12वीं पास, मोदी 3.0 में कौन क‍ितना पढ़ा ल‍िखा, यहां देखें सारी ड‍िटेल

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H