Jammu and Kashmir: गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) 3 दिनों के जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं. दौरे के आखिरी दिन मंगलवार को शाह ने श्रीनगर (Srinagar) स्थित राजभवन में बड़ी बैठक की. इस बैठक में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, CM उमर अब्दुल्ला समेत कई बड़े अधिकारी मौजूद रहे. प्रशासनिक अधिकारियों ने बैठक में शाह को कश्मीर में चल रही विकास कार्यों की जानकारी दी.
केंद्रीय मंत्री के दौरे के बीच जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी संगठन हुर्रियत कॉन्फ्रेंस से जुड़े तीन संगठनों ने अलग होने का ऐलान किया हैं. इनमें जम्मू कश्मीर इस्लामिक पॉलिटिकल पार्टी, जम्मू एंड कश्मीर मुस्लिम डेमोक्रेटिक लीग, और कश्मीर फ्रीडम फ्रंट शामिल हैं.
इसपर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- यह कश्मीर घाटी में भारत के संविधान पर जनता के बढ़ते विश्वास का प्रतीक है. अब तक 11 संगठन हुर्रियत से नाता तोड़ चुके हैं. पीएम मोदी के एकजुट और शक्तिशाली भारत के दृष्टिकोण को आज और अधिक बल मिला है.
PM Mudra Loan Yojana: सरकार ने बांटे 52 करोड़ से अधिक लोन, जानिए इस स्कीम के बारे में…
इससे पहले सोमवार को दौरे के दूसरे दिन शाह LoC और कठुआ में BSF की चौकी गए. जहां उन्होंने मौजूदा सुरक्षा व्यवस्था और हालात का जायजा लिया. फिर शहीदों के परिवारों से राजभवन में मिले और अनुकंपा नियुक्ति पत्र भी बांटे. दौरे के पहले दिन 6 अप्रैल (रविवार) को शाह ने BJP विधायकों और पदाधिकारियों के साथ बैठक की. यह बैठक करीब दो घंटे तक चली. इस दौरान गृह मंत्री ने कहा- जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा हमारी नीति का हिस्सा है और इसे उचित समय पर बहाल किया जाएगा. बता दें कि राज्य में नई सरकार बनने के बाद अमित शाह का यह पहला दौरा है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक