Vaishno Devi Temple: जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) के त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित हिंदुओं के प्रमुख धर्मस्थलों में से एक श्री माता वैष्णो देवी मंदिर की सुरक्षा में सेंधमारी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। महिला लोडेड पिस्टल (Loaded Pistol) लेकर वैष्णो देवी मंदिर के गर्भगृह तक पहुंच गई। महिला के पास से लोडेड पिस्टल मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया। महिला दिल्ली की रहने वाली है। वह दर्शन करने के लिए मंदिर में पहुंची थी। पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी महिला की पहचान ज्योति गुप्ता के तौर पर हुई है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक मंगलवार 14-15 मार्च की रात को ‘भवन’ (गर्भगृह) के पास एक चौकी पर ज्योति गुप्ता को हथियार और छह राउंड के साथ पकड़ा गया। महिला के पास मिली बंदूक के लाइसेंस की अवधि कुछ साल पहले ही खत्म हो चुकी थी महिला दिल्ली पुलिस (Delhi Police) में सेवारत है।
अधिकारियों ने बताया कि 14-15 मार्च की रात को ‘भवन’ (गर्भगृह) के पास एक चौकी पर ज्योति गुप्ता (जो खुद को सेवानिवृत्त पुलिस कांस्टेबल बताती है) को पिस्तौल और छह कारतूसों के साथ रोका गया। अधिकारियों ने बताया कि ज्योति के पास मिली बंदूक का लाइसेंस कुछ साल पहले ही समाप्त हो चुका था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने एफ़आईआर दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है। महिला के खिलाफ कटरा के पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
यूपी के यात्री के पास से मिले थे कारतूस
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इसी तरह की एक घटना में उत्तर प्रदेश के तीर्थयात्री संजय सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सोमवार को भवन के पास उसके बैग में दो कारतूस मिले थे। उससे भी पूछताछ की जा रही है।
शराब कांड के बाद अब पिस्टल कांड
बता दें कि सोशल मीडिया स्टार ओरी के शराब कांड के बाद अब वैष्णो देवी मंदिर में पिस्टल कांड सामने आया है। जम्मू-कश्मीर में माता वैष्णो देवी के पवित्र शहर में शराब पीने को लेकर सोशल मीडिया स्टार ओरी मुश्किल में फंसे हुए हैं। पुलिस ने माता वैष्णो देवी मंदिर के आधार शिविर कटरा के एक होटल में शराब पीने के आरोप में ओरी और सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा दर्ज किए गए आठ लोगों में एक रूसी नागरिक भी शामिल है, जो ओरी और उसके दोस्तों के साथ कटरा आई थी। रियासी पुलिस ने कहा कि कटरा के सुइट में शराब और मांसाहारी खाने पर सख्त प्रतिबंध के बावजूद वे अपने होटल के अंदर शराब पीते पाए गए थे।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक