मनोज यादव,कोरबा। छत्तीसगढ़ से जम्मू कमाने गया एक युवक हादसे का शिकार हो गया. एनजीओ की मदद से उसे जिला चिकित्सालय में दाखिल कराया गया है. इस हादसे के बाद युवक परिवार से भी बिछड़ गया है. उसकी हालत गंभीर है और इलाज जारी है.

कोरबा के ग्राम उमरी के रहने वाले संजय यादव अपनी पत्नी, बच्चे और मां के साथ जम्मू गया हुआ था. वहां एक ईट भट्ठे में पति-पत्नी मजदूरी करते थे. 3 माह पहले एक दीवार के गिरने से संजय घायल हो गया. ठेकेदार ने उसे प्रथम उपचार के बाद उसे ट्रेन में बिठा दिया. संजय ट्रेन में सो गया और संबलपुर पहुंच गया. संबलपुर के एक एनजीओ ने उसे जिला चिकित्सालय कोरबा पहुंचा दिया है.

संबलपुर में कार्य कर रहे एनजीओ के सदस्यों ने आरपीएफ से चर्चा के बाद जब संजय से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह कोरबा जिले के उमरी का निवासी है. अधिकारियों से बातचीत के बाद संजय को कोरबा जिला अस्पताल लाया गया है.

हादसे में संजय की कमर की हड्डी टूट गई है एक तरह से वह बिस्तर पर लाचार हो गया है. पत्नी बच्चे और मां जम्मू में ही है. अब संजय की हसरत है कि उसे उसका परिवार मिल जाए. संजय की माने तो ठेकेदार ने यह कहते हुए ट्रेन पर बैठा दिया कि उसे उसके गांव तक वह खुद छोड़कर आएगा और उसका गांव में उपचार कराएगा. लेकिन उसके बाद ठेकेदार ने उसे धोखा दे दिया. जिसकी वजह से उसका यह हालत हुआ है.

अब घायल युवक प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहा है. वह अपने परिवार को मिलना चाहता है. जो जम्मू में ही है. इसके साथ ही उसका अच्छे से इलाज हो सके. युवक चलने की भी हालत में नहीं है जिस वजह से प्रशासन से मदद की मांग की है.