जामनगर। गुजरात के जामनगर में डॉक्टरी पेशे को कलंकित करने वाली बड़ी घटना सामने आई है। जेसीसी हार्ट इंस्टीट्यूट के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. पार्श्व वोरा पर आरोप है कि उन्होंने डेढ़ साल में 800 से अधिक मरीजों का इलाज किया, जिसमें 105 पूरी तरह सेहतमंद व्यक्तियों के हार्ट की अनावश्यक सर्जरी कर स्टेंट लगा दिए। इसका मकसद आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) से करोड़ों रुपए की राशि हड़पना था। स्वास्थ्य विभाग की जांच में यह गोरखधंधा उजागर हुआ, जिसके बाद डॉ. वोरा को निलंबित कर दिया गया है। अस्पताल ने उन्हें 3 नवंबर को बर्खास्त भी कर दिया।
6 करोड़ का फर्जी दावा, सेहतमंदों पर की सर्जरी
जांच में पता चला कि डॉ. वोरा ने आयुष्मान कार्डधारकों को निशाना बनाया। सेहतमंद लोगों को भ्रमित कर हार्ट संबंधी झूठी बीमारियां बताईं और स्टेंट लगाने की सर्जरी की। कुल 6 करोड़ रुपए के फर्जी बिल सरकारी योजना में जमा किए गए। अधिकांश ऑपरेशन आयुष्मान योजना के तहत हुए। स्वास्थ्य विभाग को 800 से अधिक हार्ट ऑपरेशनों के आंकड़े से संदेह हुआ, जिसके बाद छानबीन शुरू की गई।
अस्पताल के 5 डायरेक्टर, डॉ. वोरा डेढ़ साल से जुड़े
जेसीसी हार्ट इंस्टीट्यूट में 5 डायरेक्टर हैं, जिनमें डॉ. स्वाती वोरा (आरोपी की मां) भी शामिल हैं। मैनेजिंग पार्टनर डॉ. केएच मारकणा ने बताया कि डॉ. पार्श्व वोरा करीब डेढ़ साल से संस्थान से जुड़े थे। उन्होंने आईडी, पासवर्ड, ई-मेल सहित सभी ऑनलाइन एक्सेस अपने पास रखे और निजी स्वार्थ के लिए इस्तेमाल किए। 22 अगस्त को लिखित माफी मांगने पर मौका दिया गया, लेकिन वे नहीं सुधरे। अंततः 3 नवंबर को उन्हें पार्टनरशिप से मुक्त कर बर्खास्त किया गया।
मां डायरेक्टर, पत्नी एडमिन हेड; कमीशन देकर डॉक्टरों को लुभाया
धोखाधड़ी छिपाने के लिए डॉ. वोरा ने अपनी मां को डायरेक्टर और पत्नी को एडमिन हेड बनाया। आयुष्मान लाभार्थियों की ऑनलाइन प्रक्रिया का पूरा नियंत्रण उनके पास था। शहर के अन्य डॉक्टरों को मरीज रेफर करने पर 20 प्रतिशत कमीशन देते थे। संस्थान की हार्ट जांच-इलाज आय का 56 प्रतिशत अकेले वे लेते थे। रजिस्टर और कागजातों में छेड़छाड़ कर सबूत मिटाने की कोशिश की।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

