विजय कुमार/जमुई: जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा के निदेशानुसार समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में अपर समाहर्ता सुभाष चंद्र मंडल के उपस्थिति में जनता दरबार का आयोजन किया गया. जानकारी देते हुए डीपीआरओ भानु प्रकाश ने बताया कि इस दौरान दूर-दराज क्षेत्र से आए फरियादियों ने उनसे मिलकर अपनी समस्याओं को रखा. मौके पर अपर समाहर्ता के द्वारा आम लोगों की समस्याओं को गौर से सुना गया और कई मामलों का ऑन- द-स्पॉट निष्पादन भी किया गया, जबकि कुछ मामलों को इससे जुड़े विभाग को अग्रसारित कर विधि सम्मत कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया गया. 

सभी पदाधिकारी रहे उपस्थित 

जनता दरबार भूमि बंटबारे, अतिक्रमण, दाखिल खारिज, रैयति भूमि का निबंधन, दखल-कब्ज़ा, जमीन की नापी, इंदिरा आवास, रोजगार सृजन, अल्पवास गृह, विवादित भूमि पर जबरन कार्य, चयन प्रक्रिया, प्रमाण पत्र, जमाबंदी, सेवान्त लाभ, सामाजिक सुरक्षा से लाभ, बासगीत पर्चा सहित अन्य कई तरह के मामले आए थे. वहीं, उन्होंने कहा कि राज्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ कमजोर वर्गों को मिले इसे लेकर सरकार के द्वारा कारगर कदम उठाए जा रहे हैं. मौके पर सम्बंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने मल्टी पार्किंग हब एवं अंडरपास का किया निरीक्षण

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें