विजय कुमार/जमुई। जिले में अतिक्रमण को लेकर प्रशासन सख्त नजर आ रहा है। जिला प्रशासन ने ऐसे कई जगहों को चिन्हित किया है जहां पर बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी है। जिला प्रशासन ने साफ कर दिया है कि 10 दिसंबर से सड़कें हों या सार्वजनिक स्थान जहां भी अतिक्रमण मिला, कार्रवाई तय है। इसी को लेकर जिला पदाधिकारी नवीन कुमार ने गुरुवार को एक अहम बैठक की, जिसमें उन्होंने अधिकारियों को सख्त लेकिन संवेदनशील तरीके से काम करने का निर्देश दिया।

प्रशासन ने शुरू किया जागरूकता अभियान

जमुई नगर परिषद, झाझा, सिकंदरा, अलीगंज और चकाई जैसे इलाकों में माइकिंग के जरिए लोगों से स्वयं अतिक्रमण हटाने की अपील की जा रही है। बाजारों में दुकानदार अपने-अपने शेड और बढ़ी हुई दुकानों को हटाने पर विचार कर रहे हैं।

10 दिसंबर के बाद कोई ढील नहीं

बैठक में DM नवीन कुमार के साथ अपर समाहर्ता रवि कांत सिन्हा, DTO सुनील कुमार, SDM सौरव कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद प्रसाद, यातायात डीएसपी और नगर परिषदों के कार्यपालक पदाधिकारी मौजूद रहे। DM ने कहा कि वर्षो से लोगों की जिंदगी मुश्किल बना रहे अतिक्रमणों को हटाना अब जरूरी हो गया है। सड़कें सबकी हैं और सुरक्षित व सुगम यातायात हमारी जिम्मेदारी।

शहर को जाम से मिलेगी निजात

प्रशासन की इस सख्ती का असर अब जमीन पर दिखने लगा है। कई दुकानदार खुद से सामान समेटने लगे हैं ताकि कार्रवाई से पहले ही स्थिति सामान्य हो जाए। लोग उम्मीद कर रहे हैं कि आने वाले दिनों में शहर की सड़कें सांस ले पाएंगी और यातायात का बोझ कम होगा और सभी जगह पर लगने वाले जाम से राहगीरों को मुक्ति मिलेगी।