jamui boyfriend girlfriend got married in a temple relayed
जमुई । जिले में इन दिनों एक प्रेम कहानी सुर्खियों में है। जहां प्यार के लिए एक प्रेमी युगल ने अपनी प्रेमिका से मंदिर में 17 मार्च 2025 को शादी रचा ली। परिवार की रजामंदी न मिलने पर प्रेमी-प्रेमिका ने घर से भागकर शादी कर ली और शादी के बाद दोनों प्रेमी-युगल घरवालों की डर से फरार चल रहे हैं।
अनोखे प्रेम-प्रसंग का मामला…
जिले में अनोखे प्रेम-प्रसंग का मामला सामने आया है। जहां चाय बेचने वाले राजीव ने अपने गुरुजी से ट्यूशन पढ़ता था। ट्यूशन पढ़ने के दौरान शिष्य को गुरु जी की बेटी से ही प्यार हो गया। प्यार इतना परमान चढ़ा कि उसने गुरुजी की बेटी से ही अंतरजातीय विवाह कर ली।
अपनी जान का खतरा सता रहा है…
पूरा मामला चंद्रदीप थाना क्षेत्र के अलीगंज बाजार का है, जहां जितेंद्र पांडे एक कोचिंग सेंटर चलाते हैं। कोचिंग में राजीव कुमार पढ़ने आता था। राजीव को गुरु जी की बेटी गुड़िया से प्यार हो गया। गुरुजी की बेटी से ही अंतरजातीय विवाह करने के बाद अब दोनों को अपनी जान का खतरा सता रहा है।
जान से मारने की धमकी
राजीव और गुड़िया ने अब पुलिस अधीक्षक से सुरक्षा की गुहार लगाई है। गुड़िया ने बताया कि 2017 में हमें एक-दूसरे से मोहब्बत हो गई. जब घरवालों को इस रिश्ते का पता चला तो उन्होंने मुझे कैद कर लिया. किसी तरह भागकर हम 17 मार्च 2025 को बाबा धाम पहुंचे और शादी कर ली। अब परिवार वाले हमें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें