जमुई। जिले के खैरा बाजार क्षेत्र में रविवार सुबह घने कोहरे के बीच तीर्थयात्रियों से भरी बस और एक ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। बस में आगरा से आए 55 तीर्थयात्री सवार थे, जो गया होते हुए देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम जा रहे थे। हादसे में कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई, हालांकि कुछ यात्रियों को हल्की चोटें आई, जिनका इलाज खैरा के सरकारी अस्पताल में कराया जा रहा है। टक्कर के असर से बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया
कोहरे के कारण दिखाई नहीं दी ट्रक की लाइट
स्थानीय लोगों के मुताबिक, दुर्घटना के समय सड़क पर घना कोहरा छाया हुआ था। तीर्थयात्री भीमसेन ने बताया कि सामने से आ रहे ट्रक की लाइट और इंडिकेटर साफ दिखाई नहीं दिए, जिसके चलते बस चालक वाहन को नियंत्रित नहीं कर सका और सीधी टक्कर हो गई। प्रारंभिक आशंका है कि दृश्यता कम होने के कारण ड्राइवरों को सड़क का अंदाजा सही ढंग से नहीं हो पाया।
चालक की सूझबूझ से बाजार व राहगीर सुरक्षित
हादसे के बावजूद बस चालक की फुर्ती और सूझबूझ से बड़ा नुकसान टल गया। बस को बाजार से दूर मोड़ते हुए उसने भीड़भाड़ वाले इलाके और दुकानों को बचा लिया, जिससे कोई राहगीर प्रभावित नहीं हुआ।
तकनीकी जांच जारी
सूचना मिलते ही खैरा थाना पुलिस मौके पर पहुँची और क्षतिग्रस्त बस को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारु कराया। यात्रियों को आगे की यात्रा के लिए वैकल्पिक वाहन उपलब्ध कराए गए। पुलिस अब दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है, जिसमें वाहन की तकनीकी स्थिति और सुरक्षा उपकरणों की भी पड़ताल शामिल है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


