जमुई से विजय कुमार की रिपोर्ट…

Jamui District Magistrate Abhilasha Sharma,inaugurated chief guest , Lachhuad, under Sikandra,Jamui district.

जमुई जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने जमुई जिले के सिकंदरा प्रखंड अंतर्गत लछुआड़ में मुख्य अतिथि के रूप में अग्नि ज्योति प्रज्वलित कर लछुआड़ महोत्सव 2025 का शुभारंभ किया। कार्यक्रम दरमियान जिलाधिकारी महोदया को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया।

आयोजित कार्यक्रम में जन समुद्र ने हिस्सा लिया और संपूर्ण कार्यक्रम का जमकर आनंद उठाया। कार्यक्रम उल्लास और उमंग के वातावरण में संपन्न हो गया। उद्घाटन सत्र के बाद म्यूजिशियन टीम मनोहरी वेशभूषा में मंचासीन हुआ और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित जन समूह का मन मोह लिया।

फनकारों की प्रतिभा अलग होती है


इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि कलाकार बहुमुखी प्रतिभा के धनी होते हैं और हर फनकारों की प्रतिभा अलग होती है। इसलिए नागरिकों को चाहिए कि कलाकारों की मौलिक प्रतिभा को पहचान कर उसे कला क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करें ताकि वे शिखर पर विराजमान हो सकें।

महोत्सव को यादगार बना दिया


आज का मनोहारी कार्यक्रम देखने के बाद यह सिद्ध हो जाता है कला हमेशा की तरह आज भी जीवित है। उन्होंने कलाकारों की प्रतिभा को देखकर मंत्र मुग्ध होते हुए आगे कहा कि आप सबों ने इस महोत्सव को यादगार बना दिया। वहीं अपर समाहर्ता जमुई जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी जमुई ने कलाकारों की जमकर तारीफ करते हुए उनके स्वर्णिम भविष्य की कामना की।

कलाकारों का मनोबल बढ़ाया

कार्यक्रम में पर विधायक सिकंदरा प्रफुल्ल मांझी, पुलिस अधीक्षक जमुई मदन कुमार आनंद, अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राम दुलार राम , डीपीआरओ वीरेंद्र कुमार , डीसीएलआर मो. तारिक रजा, वरीय उप समाहर्ता नागमणि कुमार वर्मा, समेत दर्जनों पदाधिकारियों व शिक्षाविदों ने सांस्कृतिक संध्या में शिरकत किया और कलाकारों का मनोबल बढ़ाया।

गीत प्रस्तुत करके समां बांध दिया

सांस्कृतिक कार्यक्रम को उपस्थित जन समूह ने खूब सराहा। संध्या में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में नामचीन कलाकार ने अपनी उपस्थिति दर्ज की और लोगों का स्थानीय लोक गीत , झूमर आदि से भरपूर मनोरंजन किया। नागरिकों का जोश देखते ही बनता था। कलाकारों ने कार्यक्रम के दरम्यान एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत करके समां बांध दिया।