jamui district news DM जमुई / विजय कुमार की रिपोर्ट…
जमुई जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने राजस्व विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कार्यों को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की। समीक्षा बैठक में जिले के सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अंचलाधिकारी ने अपने कार्यालय कक्ष से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक में भाग लिया। राजस्व विभाग के विभिन्न बिन्दुओं पर राजस्व अधिकारियों से जिलाधिकारी ने कार्यों की डिजिटाइजेशन की प्रगति की जानकारी ली गई। इस दौरान उन्होंने राजस्व विभाग के कार्यों को समयबद्ध एवं चरणबद्ध तरीके से पूरी तरह से डिजिटाइज्ड करने के निर्देश दिय।
अशुद्धियों को दूर करना
जिलाधिकारी ने अंचल स्तर पर संचालित विभिन्न कार्यों यथा ऑनलाइन जमाबंदी में अंतिम लगान का विवरण दर्ज करने, ऑनलाइन जमाबंदी का मूल जमाबंदी से मिलान कर अशुद्धियों को दूर करना तथा छूटे हुए जमाबंदी को ऑनलाइन करना, डिजिटाइजेशन के क्रम में लॉक जमाबंदी को अनलॉक करना, सरकारी भूमि का सत्यापन, अभियान बसेरा-2 के कार्यों को सफल बनाने हेतु कैम्प मोड में कार्यों का निष्पादन का निर्देश भूमि सुधार उप समाहर्त्ता जमुई को दिया गया ताकि कार्यों की प्रगति हो सके।
कार्रवाई करने का निर्देश दिए
जमुई जिलाधिकारी ने भूमि सुधार उप समाहर्ता जमुई एवं अनुमण्डल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अंचलों के निरीक्षण कर प्रतिवेदन जिला राजस्व शाखा में समर्पित करेंगे। जिन कार्यालय में अपेक्षित प्रगति नहीं पायी जाती है तो उन कर्मियों के विरूद्ध कार्रवाई का प्रस्ताव समर्पित करेंगे। उन्होंने कहा कि भू-राजस्व वसूली के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए बकायादारों की सूची बनाकर वसूली कार्य को प्राथमिकता से पूरा करें। राशि जमा न किए जाने की स्थिति में आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिए।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक क