विजय कुमार/जमुई। शहर में गुरुवार सुबह नगर परिषद की टीम ने अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी। जैसे ही बुलडोज़र कचहरी चौक इलाके में पहुंचा, वर्षों से सड़क किनारे दुकानें चलाने वाले लोगों में हड़कंप मच गया। नगर परिषद के अधिकारी, पुलिस बल और सफाई कर्मियों की मौजूदगी में अभियान तेज़ी से आगे बढ़ा।
यातायात सुधारने के लिए उठाया गया कदम
नगर प्रशासन के मुताबिक, शहर की मुख्य सड़कों पर बढ़ते अतिक्रमण के कारण यातायात व्यवस्था चरमराने लगी थी। लगातार जाम की समस्या को देखते हुए पहले चरण में कचहरी चौक को अतिक्रमण मुक्त करने का निर्णय लिया गया। इसके बाद अभियान को महाराजगंज तक विस्तार दिया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि कई बार नोटिस देने के बावजूद भी दुकानदारों ने अपना कब्जा नहीं हटाया, जिसके कारण कठोर कार्रवाई करनी पड़ी।
दुकानदारों ने जताया रोष
कार्रवाई के दौरान कई दुकानदार अचानक हुई कार्रवाई से नाराज़ दिखे। उनका आरोप है कि नगर परिषद ने बिना किसी अंतिम सूचना के अचानक बुलडोज़र चलाना शुरू कर दिया, जिससे कई लोगों का सामान क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि प्रशासन का कहना है कि पूर्व में कई बार चेतावनी और नोटिस जारी किए गए थे।
भविष्य में दोबारा अतिक्रमण पर होगी कठोर कार्रवाई
नगर परिषद ने स्पष्ट किया है कि शहर को स्वच्छ और सुचारू यातायात के अनुकूल बनाने के लिए यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। साथ ही चेतावनी दी गई है कि यदि भविष्य में दोबारा अतिक्रमण मिला, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

