जमुई। जिले के बरहट थाना क्षेत्र में शनिवार को उस समय सनसनी फैल गई जब जदयू नेता सह पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष ब्रह्मदेव रावत के छोटे भाई विनोद रावत (62) पर अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने तेजधार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। अपराधियों ने उनका गला रेत दिया और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल विनोद रावत का शहर के एक निजी क्लीनिक में आईसीयू में इलाज चल रहा है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
सड़क किनारे लहूलुहान हालत में मिले
घटना बरहट थाना क्षेत्र के डाढ़ा गांव के समीप हुई। हमले के बाद विनोद रावत सड़क किनारे गिर पड़े। कुछ देर बाद उधर से गुजर रहे राहगीरों ने उन्हें खून से लथपथ देखा और शोर मचाया। आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंचे।
डॉक्टर नहीं मिलने का आरोप
परिजन घायल को तत्काल सदर अस्पताल जमुई ले गए लेकिन वहां डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी उपलब्ध नहीं होने का आरोप है। इसके बाद उन्हें एक निजी क्लीनिक ले जाया गया जहां हालत गंभीर देखते हुए आईसीयू में भर्ती किया गया।
जमीन विवाद में हमले की आशंका
परिजनों के अनुसार विनोद रावत का अपने ससुराल पक्ष से खैरा थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव में पिछले दो वर्षों से जमीन विवाद चल रहा था। विवादित जमीन की रजिस्ट्री दो दिन बाद होनी थी। इसी सिलसिले में वह सुदामापुर स्थित घर आए थे। परिजनों का मानना है कि रजिस्ट्री से पहले उन्हें रास्ते से हटाने के लिए यह साजिश रची गई।
पुलिस कर रही हर एंगल से जांच
सूचना मिलते ही बरहट थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। थानाध्यक्ष कुमार संजीव ने बताया कि अज्ञात अपराधियों द्वारा गर्दन पर हमला किया गया है। घायल बयान देने की स्थिति में नहीं हैं। होश में आने के बाद बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
जिले में बढ़ते अपराध से दहशत
गौरतलब है कि बीते 15 दिनों में जमुई जिले में कई गंभीर आपराधिक घटनाएं सामने आई हैं, जिससे आम लोगों में भय का माहौल है और कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें



