विजय कुमार/जमुई। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच अवैध शराब तस्करी पर नकेल कसने के लिए उत्पाद विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई की है। बुधवार की देर शाम जमुई के सतगामा के पास इंडियन ऑयल का स्टीकर लगे एक टैंकर से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की गई। विभाग की इस कार्रवाई ने शराब माफियाओं में हड़कंप मचा दिया है।

381 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद

उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में टैंकर से 381 पेटी (करीब 3,425.4 लीटर) विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब बरामद की गई। बरामद शराब की बाजार कीमत लगभग 41 लाख रुपये आंकी गई है। मौके से टैंकर चालक फेकू यादव, पिता तुला यादव, निवासी कछुआडीह गांव, थाना देवीपुर, जिला देवघर (झारखंड) को गिरफ्तार किया गया है।

चुनाव को देखते हुए जिले में लगातार चल रहा अभियान

अधिकारियों ने बताया कि चुनाव अवधि में अवैध शराब की सप्लाई रोकने के लिए जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान गुप्त सूचना मिली थी कि देवघर से एक टैंकर के माध्यम से बड़ी मात्रा में शराब बेगूसराय भेजी जा रही है, जो जमुई मार्ग से होकर गुजरेगा। सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग ने कार्रवाई करते हुए सतगामा के पास टैंकर को रोका।

इंडियन ऑयल का फर्जी स्टीकर बन गया परदा

जांच के दौरान टीम को पता चला कि टैंकर पर इंडियन ऑयल कंपनी का स्टीकर चिपका था, ताकि पुलिस की नजरों से बचा जा सके। लेकिन तलाशी लेने पर टैंकर के भीतर अंग्रेजी शराब की पेटियां मिलीं। उत्पाद टीम ने तुरंत टैंकर और शराब को जब्त कर लिया और चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की।

पूरे नेटवर्क का खुलासा जल्द – उत्पाद अधीक्षक

उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई विभाग के लिए बड़ी सफलता है। गिरफ्तार चालक से पूछताछ के बाद शराब तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान की जा रही है। जल्द ही इस गिरोह के बाकी सदस्यों को भी गिरफ्तार किया जाएगा। इस अभियान में थाना प्रभारी गौरीशंकर कुमार, सब-इंस्पेक्टर अश्विनी कुमार, मधुसूदन यादव सहित कई उत्पाद कर्मी शामिल रहे। विभाग का मानना है कि झारखंड से बिहार में चुनाव के दौरान शराब की इस बड़ी खेप को खपाने की साजिश रची गई थी, जिसे समय रहते नाकाम कर दिया गया।