विजय कुमार/जमुई। उत्पाद विभाग ने शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। आगामी नववर्ष को देखते हुए जिले में सख्ती बढ़ाई गई है इसी क्रम में यह कार्रवाई की गई। उत्पाद विभाग के सचिव एवं जिला समाहर्ता के निर्देश पर उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था।

इंडियन ऑयल लिखे तेल टैंकर से निकली शराब

उत्पाद थाना प्रभारी गौरीशंकर कुमार और इंस्पेक्टर अश्विनी कुमार सहित विभागीय टीम ने झाझा प्रखंड के दादपुर मोड़ के पास सघन वाहन जांच अभियान चलाया। इसी दौरान इंडियन ऑयल लिखा हुआ एक तेल टैंकर संदेह के आधार पर रोका गया। जब टैंकर की गहन तलाशी ली गई तो उसमें से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई।

283 पेटी, 7848 बोतल शराब जब्त

तलाशी के दौरान टैंकर से कुल 283 पेटी, यानी 7848 बोतल, लगभग 2529 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई। मौके से टैंकर चालक और उपचालक को गिरफ्तार कर लिया गया।

चालक और उपचालक गिरफ्तार, पूछताछ जारी

गिरफ्तार चालक की पहचान वैशाली जिले के सहाई गांव निवासी अशोक राय के पुत्र पवन कुमार, जबकि उपचालक की पहचान रहीमपुर गांव निवासी संतलाल राय के पुत्र गणेश कुमार के रूप में हुई है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि शराब की खेप झारखंड के देवघर से बरौनी ले जाई जा रही थी।

नववर्ष को लेकर जिले में बढ़ी सख्ती

उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार ने शनिवार शाम 4 बजे प्रेस वार्ता में बताया कि शराब तस्करों की पहचान की जा रही है। नववर्ष को लेकर जिलेभर में गहन वाहन जांच और छापेमारी अभियान तेज कर दिया गया है। इस कार्रवाई से शराब तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।