विजय कुमार/जमुई: बीजेपी विधायक श्रेयसी सिंह के काफिला में शामिल एक कार पटना से जमुई लौटते समय बुधवार शाम नालन्दा के बिंद थाना क्षेत्र के बिहटा-सरमेरा मुख्य मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हालांकि जमुई विधायक श्रेयसी सिंह बाल-बाल बच गईं. विधायक दूसरे गाड़ी में थी. दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी में उनके 2 अंगरक्षक थे, जो गंभीर रूप से घायल हो गए. 

खतरे से बाहर है दोनों 

इधर जमुई सदर अस्पताल में दोनों अंगरक्षक का इलाज कराया गया. फिलहाल दोनों खतरे से बाहर है. बात दें कि यह हादसा जहाना गांव के समीप हुआ, जब विधायक की गाड़ी और एक ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि विधायक की गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घायल अंगरक्षकों की पहचान गोलू कुमार सिंह और रेपन कुमार के रूप में हुई है. 

ये भी पढ़ें- Bihar Weather: मौसम पर चढ़ा होली का रंग, आसमान से बरस रही आग!