जमुई। कड़ाके की ठंड के बीच जमुई जिले की सियासत अचानक गर्मा गई है। शहर के कई प्रमुख चौक-चौराहों पर जमुई लोकसभा सांसद अरुण भारती के लापता होने का दावा करते पोस्टर लगाए जाने के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है। इन पोस्टरों में सवाल उठाया गया है कि आखिर सांसद लंबे समय से क्षेत्र से गायब क्यों हैं और वे जनता से दूरी क्यों बनाए हुए हैं। पोस्टर किसने लगाए और इसका उद्देश्य क्या है फिलहाल यह स्पष्ट नही हो सका है लेकिन पूरे जिले में इस घटना को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है।
कई स्थानों पर चिपके पोस्टर
कचहरी चौक रजिस्ट्री ऑफिस और केकेएम कॉलेज परिसर के आसपास सुबह से ही दीवारों पर लगे पर्चे लोगों का ध्यान खींचते रहे। राहगीर पोस्टर पढ़ते दिखे और क्षेत्र में सांसद की गैर-मौजूदगी को लेकर प्रतिक्रियाएं देते नजर आए। स्थानीय लोगों के अनुसार अरुण भारती करीब दो माह से जमुई नहीं पहुंचे है जिसके चलते उनकी कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं।
चिराग पासवान के बहनोई होने से बढ़ी राजनीतिक संवेदनशीलता
बताया जा रहा है कि सांसद को आखिरी बार विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान क्षेत्र में देखा गया था। इसके बाद से सक्रियता कम होने पर जनता में असंतोष बढ़ा है। अरुण भारती केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के बहनोई है जिस वजह से मामला और अधिक राजनीतिक रूप से संवेदनशील हो गया है। फिलहाल न तो सांसद और न ही पार्टी की ओर से किसी तरह की आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने आई है। शहर में लगाए गए ये पोस्टर आगामी दिनों में नए राजनीतिक विवाद और बयानबाजी को जन्म दे सकते हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


