जमुई। जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसे ने इलाके को दहला दिया। सिकंदरा–लखीसराय मुख्य मार्ग पर बस स्टैंड के समीप तेज रफ्तार और अनियंत्रित ट्रक ने एक ही बाइक पर सवार तीन युवकों को कुचल दिया। इस दर्दनाक दुर्घटना में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक पर सवार दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

मृतक की पहचान, घायलों की हालत गंभीर

हादसे में जान गंवाने वाले युवक की पहचान लखीसराय जिले के हलसी थाना क्षेत्र अंतर्गत घौघसा गांव निवासी सत्यम कुमार (पिता–यदुवंश सिंह उर्फ मरकरी) के रूप में हुई है। वहीं, घायलों में मोनू कुमार (17 वर्ष) पिता संटू सिंह और रोशन भारती (16 वर्ष) पिता रंजन कुमार शामिल हैं। बताया जा रहा है कि तीनों युवक किसी काम से सिकंदरा आए थे और एक ही बाइक पर सवार होकर वापस लौट रहे थे।

टक्कर के बाद चालक फरार

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी। बस स्टैंड के पास ट्रक ने अचानक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे सत्यम की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों अन्य युवक सड़क पर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से जख्मी हो गए। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।

पुलिस जांच में जुटी

घटना की सूचना मिलते ही सिकंदरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है। पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है और सड़क सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं।