विजय कुमार/जमुई। शहर में शुक्रवार देर शाम मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन के दौरान अचानक हंगामा हो गया। कल्याणपुर स्थित विद्यार्थी वृंद समिति द्वारा निकाले गए विसर्जन जुलूस में शामिल कुछ युवक महाराजगंज के पास आपस में भिड़ गए। बताया जाता है कि जुलूस शांतिपूर्वक आगे बढ़ रहा था, तभी आगे-पीछे चलने और कर्तव्य दिखाने को लेकर युवाओं के बीच कहासुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते मामूली विवाद ने उग्र रूप ले लिया और कुछ युवक आपस में मारपीट करने लगे।
स्थिति बिगड़ती देख जुलूस के साथ चल रही जमुई पुलिस ने तुरंत हस्तक्षेप किया। पहले युवकों को समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन जब वे नहीं माने तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर उन्हें तितर-बितर कर दिया। पुलिस की तत्परता से हालात जल्द ही नियंत्रण में आ गए।
कानून-व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के उद्देश्य से पुलिस ने स्वयं ही मां सरस्वती की प्रतिमा का विधिवत विसर्जन कराया। घटना के बाद एहतियातन इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
टाउन थाना अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि विसर्जन के दौरान कुछ युवक आपस में उलझ गए थे। फिलहाल मामला पूरी तरह शांत है और प्रतिमा का विसर्जन शांति से करा दिया गया है। प्रशासन ने लोगों से पर्व-त्योहार आपसी सौहार्द के साथ मनाने की अपील की है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


