विजय कुमार, जमुई। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण के लिए आज 11 नवंबर को सुबह 7 बजे से 20 जिलों की 122 सीटों पर मतदान जारी है। हालांकि इस दौरान जमुई शहर विधानसभा क्षेत्र (241) अंतर्गत बूथ संख्या 169 और 170 पर उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब कई महिलाओं ने अपने नाम वोटर लिस्ट से गायब होने की शिकायत की।
लोकसभा चुनाव में डाला था वोट
मामला तब गरमाया जब 70 वर्षीय मनकी देवी, जो मलयपुर से चलकर मतदान केंद्र पहुंची थीं, ने बताया कि जब उन्होंने पहचान पत्र दिखाया, तो कॉलिंग एजेंट ने बताया कि उनका नाम मतदाता सूची से काट दिया गया है। उन्होंने कहा, “मैंने पिछले लोकसभा चुनाव में यहीं वोट डाला था। मैं पिछले 22 सालों से लगातार मतदान करती आ रही हूं। इस बार विधानसभा चुनाव में अचानक मेरा नाम सूची से हटा दिया गया है।”
अन्य लोगों का भी कटा नाम
इसी तरह एक अन्य महिला मतदाता ने बताया कि उनके पति का नाम वोटर लिस्ट में मौजूद है, लेकिन उनका नाम हटा दिया गया। महिलाओं ने इस पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि प्रशासन की यह लापरवाही लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है।
सबसे हैरानी की बात यह रही कि बूथ संख्या 169 और 170 पर पहली बार वोट डालने आई एक युवती, जो अपना पहला वोट देने को लेकर बेहद उत्साहित थी, उसका नाम भी मतदाता सूची में नहीं मिला। युवती ने बताया, “मेरा वोटर आईडी कार्ड बन चुका है। मैं पहली बार मतदान करने आई थी, लेकिन जब पहचान पत्र दिखाया तो पता चला कि मेरा नाम वोटर लिस्ट में नहीं है। मुझे इस बारे में BLO (ब्लॉक लेवल ऑफिसर) की ओर से कोई जानकारी भी नहीं दी गई।”
सुरक्षाकर्मियों ने स्थिति को संभाला
इस घटना के बाद मतदान केंद्र पर कुछ देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा। महिलाओं ने मतदाता सूची में गड़बड़ी और प्रशासनिक लापरवाही पर नाराजगी जताई। मौके पर मौजूद चुनावकर्मी और सुरक्षाकर्मियों ने स्थिति को शांत कराया।
स्थानीय लोगों ने मांग की है कि जिन मतदाताओं के नाम बिना सूचना के सूची से हटा दिए गए हैं, उनकी शिकायतों की जांच कर जल्द समाधान किया जाए, ताकि भविष्य में ऐसे हालात दोबारा न हों।
ये भी पढ़ें- Bihar Election Phase 2 Voting: ‘बिहार में NDA बम-बम’, दूसरे चरण की वोटिंग पर उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा बयान
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

