रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश में इन दिनों जनअधिकार पदयात्रा कर रही है. आज पदयात्रा का तीसरा दिन है. आज ये पदयात्रा भैंसगढ़ी से शुरू होगी, जो बड़गांव, दनौट, बरलिया होते हुए रेगड़ा पहुंचेगी. आज रेगड़ा में एक विशाल जनसभा का भी आयोजन किया गया है. जनसभा में कांग्रेस नेता आम जनता को संबोधित करेंगे. वहीं रेगड़ा में जनसभा के बाद लामीदरहा, आमापाल, गोवर्धनपुर, बोइरदादर में फिर से कांग्रेस नेता सभा को संबोधित करेंगे और फिर रात्रि विश्राम करेंगे.

बता दें कि 18 तारीख से रायगढ़ के घरघोड़ा से ये यात्रा शुरू हुई है. रायगढ़ में जनअधिकार पदयात्रा 18 से 22 जनवरी तक आयोजित हो रही है.

जनअधिकार पदयात्रा में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल के साथ-साथ अनेक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता शामिल हो रहे हैं. जिस दिन पदयात्रा शुरू हुई थी, उस दिन कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया भी इसमें शामिल हुए थे. हालांकि वे अब दिल्ली लौट चुके हैं.

गौरतलब है कि कांग्रेस की जनअधिकार पदयात्रा में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष टी एस सिंहदेव, चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ शिवकुमार डहरिया, रामदयाल उईके समेत अन्य नेता-कार्यकर्ता शामिल हैं.

बता दें कि दिसंबर में राहुल गांधी की कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में ताजपोशी और छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के कारण जनअधिकार पदयात्रा बीच में ही समाप्त कर देनी पड़ी थी. जिसे 18 जनवरी से शुरू किया गया है. यात्रा का समापन दिवंगत नंदकुमार पटेल की समाधि स्थल नंदेली में विशाल आम सभा के साथ होगा.