रामकुमार यादव, अंबिकापुर। सरगुजा प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जन अधिकार परिषद ने पगड़ी पहनाकर सम्मान करने के साथ महिलाओं की सुरक्षा के लिए कृत संकल्पित होने का वचन लिया. मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया बहन-बेटियों की सुरक्षा उनकी पहली प्राथमिकता में है.
जन अधिकार परिषद के संयोजक त्रिभुवन सिंह की अगुवाई में सदस्यों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पगड़ी पहनाकर सम्मान करने के साथ तलवार भेंट करते हुए प्रदेश में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया. परिषद ने इस अवसर पर ज्ञापन सौंप अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल को सुपर स्पेशियालिटी हॉस्पिटल में परिवर्तित करने के साथ अंबिकापुर में NIT खोले जाने शासन से विशेष प्रयास करने की मांग की गई.
इसके अलावा छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मैनपाट को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित करने की दिशा में काम करते हुए नियमित अंतराल में मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित करने, मैनपाट के जोकी नाले को बांधकर झील के रूप में विकसित करने, लुप्त होने के कगार पर पहुंच चुकी आदिवासी जनजाति मझवार के विकास एवं संरक्षण के लिए विशेष कार्ययोजना लाना शामिल है.
भूजल के गिरते स्तर को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ में जल ग्रहण प्रबंधन को मिशन मोड में अपनाने, लोकोपयोगी सेवाओं- विभिन्न शासकीय विभागों के जन सूचना अधिकारी, अपीलीय अधिकारी की जानकारी और फोन नंबर की जानकारी गांव-शहर के चौक-चौराहों में प्रदर्शित करने, प्रत्येक ग्राम में तड़ित चालक लगाने की बात कही गई.
इसके अलाव प्रत्येक किसान की न्यूनतम एक एकड़ कृषि भूमि को सिंचित करने के लिए विशेष कार्ययोजना लाने, बीपीएल परिवार के कक्षा 6वीं से 12वीं तक अध्ययन करने वाले छात्रों को स्कूल ड्रेस के अतिरिक्त दो जोड़़ी घरेलू वस्त्र देने, प्रत्येक जिले में खाद्य जांच प्रयोगशाला स्थापित करने की मांग की गई.