रायपुर। मुख्यमंत्री निवास में इस बुधवार को भी जन चौपाल-भेंट मुलाकात का आयोजन किया गया है. जनचौपाल में मुख्यमंत्री आम जनता, जनप्रतिनिधियों और समाजिक व संस्थाओं के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे. जहां वे लोगों की समस्याओं को सुनेंगे और पूर्व की जनचौपाल की तरह उनका समाधान करेंगे.
सुबह 11 बजे सीएम भूपेश बघेल लोगों के बीच पहुंचेंगे. जनचौपाल में सीएम से मुलाकात के लिए लोग सुबह से ही सिविल लाइन स्थित सीएम निवास पहुंच रहे हैं.