अविनाश श्रीवास्तव/सासाराम। बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है और इसी कड़ी में जन सुराज संगठन ने रविवार को सासाराम के चेनारी प्रखंड अंतर्गत खुरमाबाद में ‘बिहार बदलाव सभा’ का आयोजन किया। इस सभा का नेतृत्व जिला पार्षद नेहा नटराज ने किया, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, खासकर महिलाएं शामिल हुईं।
कार्यक्रम में जन सुराज के कई प्रमुख कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे, जिन्होंने पार्टी के विजन, एजेंडा और नीति को जनता के सामने रखा। वक्ताओं ने कहा कि जन सुराज जात-पात और धर्म की राजनीति से ऊपर उठकर सिर्फ और सिर्फ बिहार के विकास की बात करता है। उनका कहना था कि अगर आज बिहार को आगे बढ़ाना है, तो उसे पुराने ढर्रे की राजनीति से बाहर निकालकर विकास की नई राह पर ले जाना होगा और यही जन सुराज का मूल उद्देश्य है।
किसी जाति और धर्म की पार्टी नहीं
नेहा नटराज ने सभा को संबोधित करते हुए कहा जन सुराज न तो किसी जाति की पार्टी है, न धर्म की। यह हर उस बिहारी की पार्टी है जो अपने राज्य को आगे बढ़ता देखना चाहता है। हमारा मकसद है एक ऐसा बिहार बनाना, जहां युवाओं को नौकरी के लिए पलायन न करना पड़े, महिलाएं सुरक्षित महसूस करें और गांव-शहर सभी में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हों। सभा में ग्रामीणों की भागीदारी खास तौर पर देखने लायक थी। महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में बड़ी संख्या में आई थीं और उन्होंने खुलकर पार्टी की बातों को सुना और समर्थन भी जताया। कार्यकर्ताओं ने गांव-गांव जाकर लोगों को जन सुराज की नीतियों से अवगत कराने की बात भी कही।
कई मुद्दों पर हुई चर्चा
सभा में स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, महिला सशक्तिकरण, कृषि सुधार जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई और वक्ताओं ने भरोसा दिलाया कि जन सुराज आने वाले समय में बिहार में बदलाव की ठोस नींव रखेगा। जन सुराज की यह ‘बदलाव सभा’ केवल एक राजनीतिक कार्यक्रम नहीं बल्कि जनता से जुड़ने और संवाद स्थापित करने की एक मजबूत कोशिश के रूप में देखी जा रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें