जुबैर अंसारी, सुपौल। जन सुराज ने कल गुरुवार (10 अक्टूबर) को अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी, जिसमें उन्होंने 51 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया था। जन सुराज ने सुपौल की निर्मली विधानसभा सीट से वर्तमान प्रखंड प्रमुख रामप्रवेश कुमार यादव को मैदान में उतारा है।
बता दें कि यादव बाहुल्य निर्मली विधानसभा पर फिलहाल जदयू विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव का कब्जा है। अनिरुद्ध प्रसाद सुपौल के विश्वकर्मा कहे जाने वाला सकेंड सीएम और वर्तमान मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव के खासे करीबियों में शुमार किये जाते हैं l
मालूम हो की जनसुराज से आधा दर्जन संभावित उम्मीदवार पार्टी से टिकट पाने के लिए काफी मेहनत कर रहे थे. जिसमें अव्वल स्थान पर सिमरही निवासी शीशु रोग चिकित्सक की पत्नी मीनू कुशवाहा ने काफी मेहनत की थी, पर उनके हाथ निराशा लगी l पार्टी ने रामप्रवेश को उम्मीदवार तो बना दिया बांकी संभावित उम्मीदवार आगे क्या करेंगे? ये दिखने वाली बात होगी।
महागठबंधन और एनडीए की तरफ से निर्मली विधानसभा के लिए अभी तक उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की गई है। ऐसे में संभावित उम्मीदवारों की निगाहें अब टिकट के ऐलान पर टिकी हुई हैं। महागठबंधन से मधु यादव का नाम चर्चाओं में बना हुआ है। इन सबके बीच ओवैसी का क्या रुख होगा? क्या उनकी पार्टी यहां पर अपना उम्मीदवार उतारती है या नहीं? यह तो आने वाला समय ही बताएगा।
मौजूदा विधायक होने के बाद भी अनिरुद्ध यादव का टिकट अभी कंफर्म नहीं माना जा रहा है। यदि टिकट मिलता भी है तो वर्तमान विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव के लिए इस बार जीत की राह आसान नहीं रहने वाली है।
उधर पूर्व सांसद सह वर्तमान राज्य सभा रंजीत रंजन के करीबी माने जाने वाले सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड के वर्तमान प्रमुख बिजय यादव का नाम भी लिया जा रहा है। यह भी कहा जा रहा है कि यदि यह सीट कंग्रेस के खाते मे जाती है, तो बिजय प्रमुख कांग्रेस के उम्मीदवार हो सकते हैं। मालूम हो की बिजय प्रमुख कई बार के निर्विरोध प्रमुख हैं, ऐसे में उनकी स्थिति यहां काफी मजबूत मानी जा रही है।
ये भी पढ़ें- प्रशांत किशोर से मुलाकात करने पहुंची ज्योति सिंह, जन सुराज के टिकट पर आरा से लड़ सकती हैं विधानसभा चुनाव
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें