कुंदन कुमार, पटना. Patna News: बीपीएससी अभ्यर्थियों के मांग को लेकर आज शनिवार (11 जनवरी) को जन सुराज पार्टी के सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन जाकर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात की है. राज्यपाल से मुलाकात के बाद पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज भारती ने कहा कि, राज्यपाल महोदय से हमने मुलाकात की है. छात्रों के मांग को उनके सामने रखा है.
राज्यपाल ने पूछा प्रशांत किशोर हाल चाल
मनोज भारती ने कहा कि, सबसे पहले राज्यपाल महोदय ने हमसे पूछा कि प्रशांत किशोर जी की तबीयत कैसी है. हमने कहा कि प्रशांत किशोर जी पहले आईसीयू में थे. अब आइसोलेशन वार्ड में है. अभी भी उनका अनशन जारी है, उसके बाद हमारे ज्ञापन को राज्यपाल महोदय ने पढ़ा और कहा कि, 5 सदस्यीय छात्र शिष्टमंडल मुख्यमंत्री से मिलने का मांग जो आपकी है उसको लेकर हम पहल करेंगे साथ ही अन्य मांगों पर भी विचार करने का उन्होंने भरोसा दिलाया है.
एक्शन मोड में दिखी बीपीएससी
गौरतलब है कि प्रशांत किशोर बीपीएससी की 70वीं परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर पिछले 2 जनवरी से आमरण अनशन पर हैं. वहीं, दूसरी ओर आज बीपीएससी एक्शन मोड में दिखी. बीपीएससी ने मामले में खुद की छवि बिगाड़ने को लेकर प्रशांत किशोर, खान सर और गुरु रहमान को लीगल नोटिस भेजा है. आयोग ने इन सभी से आंदोलने के दौरान लगाए गए आरोपों पर तथ्यों को 7 दिन में पेश करने के लिए कहा है. ऐसा नहीं करने पर आयोग ने कार्रवाई करने की बात कही है.
ये भी पढ़ें- ‘मुद्दा केवल BPSC की नहीं…’, पप्पू यादव ने 12 जनवरी को किया बिहार बंद का ऐलान, प्रशांत किशोर के लिए कह दी ये बड़ी बात
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें