अविनाश श्रीवास्तव, सासाराम। Jan Suraj Candidate List: बिहार चुनाव 2025 के लिए जन सुराज ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। पहली सूची में 51 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया है। पटना के शेखपुरा हाउस में जनसुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने कैंडिडेट्स का ऐलान किया।
51 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी में 17 अति पिछड़ा वर्ग, 11 पिछड़ा वर्ग और 8 अल्पसंख्यक वर्ग के उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है। 11 अक्टूबर से प्रशांत किशोर राघोपुर से चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे।
करगहर में मौजूद थे रितेश पांडे
जन सुराज ने सासाराम के करगहर से भोजपुरी गायक रितेश पांडे को अपना उम्मीदवार बनाया है, जैसे ही रितेश पांडे के नाम की घोषणा हुई, जनसुराज के कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया। बता दें कि जब रितेश पांडे के नाम की घोषणा हुई, उस समय रितेश पांडे करगहर में ही मौजूद थे।
कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
करगहर सीट से रितेश पांडे के नाम की घोषणा होते ही कार्यकर्ताओं ने ‘जय बिहार’ के नारे लगाए। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने रितेश पांडे को शुभकामनाएं दी। बता दे कि रितेश पांडे करगहर के ही रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि, पार्टी ने उन पर जो भरोसा जताया है। वह पार्टी के भरोसे पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे। रिशेत पांडे ने कहा कि, उनका पूरा समय जनसेवा के लिए है और क्षेत्र की जनता के लिए है।
गौरतलब है कि हालही में बीते महीने रितेश पांडे जन सुराज में शामिल हुए थे। उनके पार्टी में शामिल होने के बाद से ही कयास लगाया जा रहा था कि पार्टी उन्हें चुनाव लड़ाएगी। शुरू में चर्चा थी की वह भोजपुर से चुनाव लड़ सकते हैं। हालांकि पार्टी ने उन्हें करगहर से अपना उम्मीदवार बनाया है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें